





बीकानेर Abhayindia.com देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के चलते कुछ जगहों पर पुलिस को विरोधस्वरूप पत्थरों की बौछार झेलनी पड रही हैं, लेकिन बीकानेर के कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र कुचीलपुरा के लोगों ने आज नई मिसाल पेश कर दी है।
कुचीलपुरा क्षेत्र में आज पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा जब पुलिस जाब्ते के साथ कर्फ्यूग्रस्त कुचीलपुरा आदि क्षेत्रों का निरीक्षण करने निकले तो वहां के लोगों ने अपने घरों की छतों पर खडे होकर जाब्ते पर फूल बरसाए। इससे एसपी सहित सभी पुलिसकर्मी भी भावुक हुए बिना नहीं रह सके।
Bikaner Lockdown : कलक्टर ने किया अनाज मंडी का निरीक्षण, ये दिए निर्देश…
Rajasthan Modified Lockdown : मॉडिफाइड लॉकडाउन के तहत इनको मिलेगी छूट और इनको अभी नहीं…





