







बीकानेरAbhayindia.com बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में चल रही ओपन जिला स्तर बैडमिंटन चैंपियन के शनिवार को कई मुकाबले हुए।
सचिव उत्कर्ष किराड़ू के अनुसार मुकाबले इस प्रकार रहे अंडर-19 बॉयज में वंश शर्मा ने जागृत बिनानी को हराकर खिताब जीता अंडर-19 बॉयज डबल्स में वंश शर्मा व जागृत बनाने की जोड़ी ने अमन खान और सिद्धार्थ बेगानी को हराकर खिताब जीता अंडर-19 गर्ल सिंगल में काव्य स्वामी और पूनम स्वामी ने फाइनल में प्रवेश किया।
अतिथियों ने फाइनल मैच में सभी खिलाडयि़ों का परिचय प्राप्त कर उनको खेलो को खेल की भावना से खेलने का आशीर्वाद देकर उन्हें उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर नेहा जोशी(राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय युवा मोर्चा)हिमांशु शर्मा (प्रदेशाध्यक्ष युवा मोर्चा) वेदव्यास (शहर युवा मोर्चा अध्यक्ष) जसराज सीवर( देहात युवा मोर्चा अध्यक्ष) एवं नारायण दास पुरोहित (सचिव जिला बैडमिंटन संघ बीकानेर)एवं अनंत किशोर जोशी (जिला बेडमिंटन संघ अध्यक्ष थे) मौजूद रहे।



