Monday, May 6, 2024
Hometrendingबीकानेर : बीजेएस रामपुरिया में प्लेसमेंट शिविर आयोजित...

बीकानेर : बीजेएस रामपुरिया में प्लेसमेंट शिविर आयोजित…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com सेठ बीजेएस रामपुरिया जैन विधि महाविद्यालय में ‘रितु प्लेसमेंट्स’ के सहयोग से श्ििवर आयोजित किया गया। रितु प्लेसमेंट्स के डी. एम. अशोक भार्गव ने बताया कि बहुराष्ट्रीय कंपनियों में ‘वर्क फॉर्म होम’ एवं ‘वर्क ऑन ऑफिस’दोनों तरह की नौकरिया उपलब्ध होती है।

इन कंपनियों में नौकरियां करने के लिए उच्च शिक्षा के साथ-साथ अपने ऊपर विश्वास की जरूरत भी होती है। अधिकतर भारतीय अंग्रेजी से कम जुड़ाव रखते हैं और अगर अंग्रेजी आती है तो वे सोचते है कि उनका लहजा अलग है। आज जरूरत है इस भावना को बदलने की व इन बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ जुडऩे की। कंपनियों के साथ जुडऩे के लिए कोई अतिरिक्त योग्यता की आवश्यकता नहीं है वरन केवल कुछ ट्रेनिंग की आवश्यकता होती है। ‘रितु प्लेसमेंट्स’ की एचआर त्रिशला वर्मा ने बताया कि आज समय की मांग है कि हर कॉलेज का विद्यार्थी अपना खर्च स्वयं उठाएं और प्लेसमेंट ऐजेन्सियों से जुड़कर लाभ उठाए ‘रितु प्लेसमेंट्स’ की एच.आर.एम. सुरभी रावल ने बताया कि समय की मांग के अनुसार चलने वाले विधि के विद्यार्थियों के लिए आज के समय में कई अवसर उपलब्ध है।

प्राचार्य डॉ. अनन्त जोशी ने आभार जताया। एक दिवसीय शिविर से आप स्वयं भी लाभ उठाएं और अपने परिचितों को भी आज के समय में हो रहे बदलावों से जोडऩे का कार्य करें। मेहनत और लगन से पडऩे वाले विद्यार्थियों के लिये आज अवसर की कोई कमी नहीं है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular