शिक्षण संस्थाओं सहित कई स्थानों पर हुआ ध्वजारोहण, कोरोना कर्मवीरों को मिला सम्मान…
बीकानेर Abhayindia.com स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रविवार को कई स्थानों पर ध्वजारोहण हुआ। शिक्षण संस्थाओ, सरकारी कार्यालयों सहित स्थानों पर ध्वजारोहण किया गया। जिला कलक्टर और नगर विकास न्यास अध्यक्ष नमित मेहता ने जिला कलक्टर कार्यालय, जिला कलक्टर आवास और नगर विकास न्यास में ध्वजारोहण किया। इस अवसर अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) बी आर धोजक, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, नगर विकास न्यास सचिव नरेंद्र सिंह पुरोहित, प्रशिक्षु आईएएस सिद्धार्थ पलनिचामी, उपखण्ड अधिकारी अशोक बिश्नोई, जिला कलक्टर के अतिरिक्त निजी सचिव आशानन्द कल्ला, मोहम्मद रियाज, अशोक रंगा, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी नवल सिंह आदि मौजूद रहे।
राष्ट्र निर्माण में सभी बने भागीदारी…
बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह वैश्विक महामारी कोरोना की जारी गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कुलपति प्रो.अम्बरीष शरण विद्यार्थी की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर कुलपति ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर प्रो. विद्यार्थी ने विद्यार्थियों के शैक्षणिक उन्नयन के साथ-साथ व्यक्तित्व, सांस्कृतिक और चारित्रिक निर्माण पर महत्व देने की बात कही। उन्होंने कहा की नई शिक्षा नीति में विवि की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई विश्वविद्यालय अब सृजन केंद्र बनेगे और महाविद्यालय प्रसार के केंद्र बनेगे। उन्होंने स्वाधीनता संग्राम में बलिदान देने वाले सेनानियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और कहा कि वर्तमान में हमें अपने देश की अस्मिता तथा गौरवशाली इतिहास को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। समारोह उपरान्त कुलपति ने विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर विक्रम सिंह राठौड़, विश्वविद्यालय प्रशासन, शैक्षणिक व शैक्षणिक स्टॉफ सदस्य उपस्थित थे।
डीआरएम ने किया ध्वजारोण…
उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल की अेर से स्वाधीनता दिवस मनाया गया। इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। आरपीएफ के जवानों, सेंट जॉन एम्बू्लेंस , स्काउट व गाईड एवं सिविल डिफेन्स की टुकडियों का निरीक्षण किया गया। मंडल रेल प्रबंधक व महिला कल्याण संगठन बीकानेर की अध्यक्षा स्निग्धा श्रीवास्तव ,अपर मंडल रेल प्रबंधक(ऑपरेशन), निर्मल शर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) पी.के.खत्री ने स्वतंत्रता के प्रतीक तीनों रंगों के गुब्बारों को आसमान में छोडा़।
कोरोना कर्मवीरों का सम्मान…
बीकानेर जिला उद्योग संघ की ओर से रविवार को स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना कर्मवीरों का सम्मान किया गया। अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि राज्य कर्मचारियों ने अपनी परवाह किए बिना एक सच्चे कोरोना वोरियर्स की भांति दिन रात अपनी ड्यूटी निभाई। इनका सम्मान करना बीकानेर जिला उद्योग संघ के लिए एक गौरव का विषय है। कार्यक्रम में शिवबाड़ी के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंद गिरी महाराज ने कहा कि जो व्यक्ति मन, वचन और कर्म का तालमेल बैठा लेता है वो ही व्यक्ति सेवा का सामर्थ्य प्राप्त करता है। मुख्य अतिथि अपर मंडल रेल प्रबंधक एन. के. शर्मा ने बताया कि सभी व्यक्तियों को देश एवं समाज के उत्थान के लिए मिलकर काम करने चाहिए। अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त ए.एच. गोरी ने कहा कि बीकानेर जिला उद्योग संघ की ओर से बीकानेर के सभी क्षेत्रों में समाजसेवा के क्षेत्र में नई पहल की है जो कि स्वस्थ समाज की रचना में सहायक सिद्ध हुई है। कार्यक्रम में अपर आयुक्त आयकर विभाग संजीव कृष्ण शर्मा, जिल उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा, समाज सेवी सुरेंद्र कुमार बाद्धानी आदि मौजूद रहे।
बीकानेर : देशभक्ति का छाया रंग, मंदिरों मेंं हुआ तिरंगा शृंगार…
बीकानेर Abhayindia.com स्वतंत्रता दिवस पर रविवार को शहर में देशभक्ति का रंग छाया रहा। कार्यालयों, गली-मोहल्लों सहित देवालय भी देश भक्ति के रंग से सराबोर नजर आए। मंदिरों में देव प्रतिमाओं के तिरंगा शृंगार किया गया, मंदिर परिसरों में तिरंगे रंगों के गुब्बारो से सजावट की गई।
बजरंग धोरा स्थित मंदिर में हनुमानजी की प्रतिमा का विशेष तिरंगा शृंगार किया गया। वहीं गोपेश्वर भूतेश्वर मंदिर में भगवान शिव का तिरंगा शृंगार किया गया, इस मौके पर मंदिरों में तिरंगे गुब्बारों से सजावट की गई।
श्रीरामसर रोड स्थित जनता प्याऊ के समीप जैसलमेरिया किसनाणी व्यासों की तलाई में चले रहे सावन के अनुष्ठान में श्रवण व्यास के सान्निध्य में पार्थिव शिवलिंग निर्माण का अनुष्ठान चल रहा रहा है। स्वतंत्रता दिवस पर पार्थिव शिवलिंग को तिरंगा शृंगार दिया गया। इस मौके पर पंडि़त श्याम रंगा, जय तारा, पंडित महेन्द्र व्यास, लालचंद पुरोहित, आनंद बोड़ा, मूलचंद पुरोहित, पवन मारू, मनीष, सुनील हर्ष, गिरधर, विजय शंकर, जितेन्द्र, पंडित पुरुषोत्तम जोशी, गोवर्धन महाराज सहित श्रद्धालुओं ने भागीदारी निभाई।
शिक्षा : तृतीय श्रेणी शिक्षकों के होंगे तबादले, विभाग ने शाला दर्पण पर मांगे आवेदन.
बीकानेर Abhayindia.com शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक श्रेणी के पांच हजार शिक्षकों के तबादलों के बाद तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले होंगे। इसके लिए 18 से 25 अगस्त तक शाला दर्पण पर स्थानांतरण अवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने सूचना जारी की है।
इसके अनुसार 18 अगस्त को सुबह 10 बजे पोर्टल खुलेगा और 25 अगस्त को रात 12 बजे पोर्टल बंद होगा। वहीं तबादलों के लिए ऑफ लाइन आवेदन कहीं भी स्वीकार नहीं होंगे। केवल ऑन लाइन आवेदन ही मान्य होंगे। माध्यमिक श्क्षिा विभाग के कार्मिक माध्यमिक शिक्षा विभाग में ही एवं प्ररम्भिक शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग के कार्मिक प्रारम्भिक शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग में ही स्थानांतरण के लिए आवेदन के पात्र होंगे।