Saturday, April 27, 2024
Hometrendingबीकानेर : देशभक्ति का छाया रंग, मंदिरों मेंं हुआ तिरंगा शृंगार...

बीकानेर : देशभक्ति का छाया रंग, मंदिरों मेंं हुआ तिरंगा शृंगार…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com स्वतंत्रता दिवस पर रविवार को शहर में देशभक्ति का रंग छाया रहा। कार्यालयों, गली-मोहल्लों सहित देवालय भी देश भक्ति के रंग से सराबोर नजर आए। मंदिरों में देव प्रतिमाओं के तिरंगा शृंगार किया गया, मंदिर परिसरों में तिरंगे रंगों के गुब्बारो से सजावट की गई।

bajang dhora
बजरंग धोरा स्थित मंदिर।

बजरंग धोरा स्थित मंदिर में हनुमानजी की प्रतिमा का विशेष तिरंगा शृंगार किया गया। वहीं गोपेश्वर भूतेश्वर मंदिर में भगवान शिव का तिरंगा शृंगार किया गया, इस मौके पर मंदिरों में तिरंगे गुब्बारों से सजावट की गई।

vyas
जैसलमेरिया किसनाणी व्यासों की तलाई।

श्रीरामसर रोड स्थित जनता प्याऊ के समीप जैसलमेरिया किसनाणी व्यासों की तलाई में चले रहे सावन के अनुष्ठान में श्रवण व्यास के सान्निध्य में पार्थिव शिवलिंग निर्माण का अनुष्ठान चल रहा रहा है। स्वतंत्रता दिवस पर पार्थिव शिवलिंग को तिरंगा शृंगार दिया गया। इस मौके पर पंडि़त श्याम रंगा, जय तारा, पंडित महेन्द्र व्यास, लालचंद पुरोहित, आनंद बोड़ा, मूलचंद पुरोहित, पवन मारू, मनीष, सुनील हर्ष, गिरधर, विजय शंकर, जितेन्द्र, पंडित पुरुषोत्तम जोशी, गोवर्धन महाराज सहित श्रद्धालुओं ने भागीदारी निभाई।

शिक्षा : तृतीय श्रेणी शिक्षकों के होंगे तबादले, विभाग ने शाला दर्पण पर मांगे आवेदन.

बीकानेर Abhayindia.com शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक श्रेणी के पांच हजार शिक्षकों के तबादलों के बाद तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले होंगे। इसके लिए 18 से 25 अगस्त तक शाला दर्पण पर स्थानांतरण अवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने सूचना जारी की है।

इसके अनुसार 18 अगस्त को सुबह 10 बजे पोर्टल खुलेगा और 25 अगस्त को रात 12 बजे पोर्टल बंद होगा। वहीं तबादलों के लिए ऑफ लाइन आवेदन कहीं भी स्वीकार नहीं होंगे। केवल ऑन लाइन आवेदन ही मान्य होंगे। माध्यमिक श्क्षिा विभाग के कार्मिक माध्यमिक शिक्षा विभाग में ही एवं प्ररम्भिक शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग के कार्मिक प्रारम्भिक शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग में ही स्थानांतरण के लिए आवेदन के पात्र होंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular