बीकानेर abhayindia.com यहां बीछवाल स्थित खुली जेल से एक और बंदी के फरार होने का मामला सामने आया है। बंदी खुला शिविर बीछवाल केन्द्रीय कारागार के हैड रमेश कुमार राजपुरोहित की ओर से इस संबंध में बीछवाल पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि गोविन्दसिंह पुत्र उम्मेदसिंह राजपूत उम्र 32 साल निवासी बारवा पीएस उदयपुरवाटी जिला झुझुनूं 30 दिन सामान्य पैरोल पर गया था, जिसकी 30.05.19 को आमद थी, लेकिन बंदी आज दिन तक वापस नहीं लौटा। मामले की जांच सहाय उपनिरीक्षक गुमानाराम को सौंपी गई है। आपको बता दें कि इससे पहले भी खुली जेल से पैरोल पर रिहा किए गए कई अन्य फरार हो चुके है।
जागो ग्राहक : इंश्योरेंस कंपनी को मोबाइल की कीमत ब्याज समेत लौटाने के आदेश