Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर : खुली जेल से भागने की खुली छूट! एक और बंदी...

बीकानेर : खुली जेल से भागने की खुली छूट! एक और बंदी फरार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com यहां बीछवाल स्थित खुली जेल से एक और बंदी के फरार होने का मामला सामने आया है। बंदी खुला शिविर बीछवाल केन्‍द्रीय कारागार के हैड रमेश कुमार राजपुरोहित की ओर से इस संबंध में बीछवाल पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

dr rahul jain
dr rahul jain

रिपोर्ट में बताया गया है‍ कि गोविन्दसिंह पुत्र उम्मेदसिंह राजपूत उम्र 32 साल निवासी बारवा पीएस उदयपुरवाटी जिला झुझुनूं 30 दिन सामान्य पैरोल पर गया था, जिसकी 30.05.19 को आमद थी, लेकिन बंदी आज दिन तक वापस नहीं लौटा। मामले की जांच सहाय उपनिरीक्षक गुमानाराम को सौंपी गई है। आपको बता दें कि इससे पहले भी खुली जेल से पैरोल पर रिहा किए गए कई अन्‍य फरार हो चुके है।

ये 1000 पन्‍ने खोलेंगे निजी स्‍कूलों की मनमानी की पोल….

जागो ग्राहक : इंश्योरेंस कंपनी को मोबाइल की कीमत ब्याज समेत लौटाने के आदेश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular