Sunday, October 13, 2024
HometrendingBikaner News : गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश को लगाएं भीखाराम चांदमल...

Bikaner News : गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश को लगाएं भीखाराम चांदमल के बने स्पेशल मोदक का भोग

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com दस दिवसीय गणेश महोत्सव को लेकर भीखाराम चांदमल ग्रुप की ओर से श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध देशी घी से बने स्पेशल मोदक उपलब्ध करवाए गए हैं। भीखाराम चांदमल ग्रुप के श्रीगंगानगर रोड और कोटगेट क्षेत्र स्थित प्रतिष्ठानों पर आकर्षक और इकोफ्रेंडली पैकिंग में ग्राहकों के लिए मोदक उपलब्ध करवाएं गए हैं।

Bhikharam Chandmal Bikaner
Bhikharam Chandmal Bikaner

भीखाराम चांदमल ग्रुप के एमडी नवरतन अग्रवाल और डायरेक्टर किशोर अग्रवाल ने बताया कि गणेश चतुर्थी और इसके बाद नौ दिनों तक चलने वाले गणेश महोत्सव के हर दिन भगवान विनायक को भोग लगाने के लिए दोनों प्रतिष्ठानों पर शुद्ध देशी घी से तैयार किए गए मोतीचूर लड्डू, बीकानेरी लड्डू, दूध-बूंदी लड्डू, तिरंगा मोदक, शाही लड्डू, केशर मावा मोदक, बूंदी मोदक और केशर लड्डू सहित कई वैरायटियों में शुद्ध और स्वादिष्ट मोदक उपलब्ध हैं।

उन्होंने बताया कि भगवान गणपति बप्पा को भोग लगाए जाने वाले मोदकों को तैयार करने में पूरी तरह से शुद्धता और सफाई आदि का ध्यान रखा गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular