बीकानेर Abhayindia.com भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आज बीकानेर के नगर निगम में एक कर्मचारी को पांच हजार रुपए की घूस लेते हुए दबोच लिया।
एसीबी के एएसपी रजनीश पूनिया ने अभय इंडिया को बताया कि परिवादी ने एसीबी को शिकायत की थी कि नगर निगम में निर्माण शाखा का कर्मचारी नौरंगलाल भवन निर्माण की मंजूरी के लिए घूस मांग रहा है। इस शिकायत के आधार पर एसीबी ने सत्यापन की कार्रवाई कराई। इसके बाद आरोपी को आज परिवादी से पांच हजार रुपए की घूस लेते हुए पकड लिया। आरोपी से पूछताछ कर मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
आपको बता दें कि नगर निगम की निर्माण शाखा में अर्से से भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा है। यहां महीनों तक भवन निर्माण संबंधी फाइलें अटकी रहती है।
राजस्थान में आज 170 कोरोना मरीज
जयपुर। देश भर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। राजस्थान में आज सुबह आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सुबह 170 नए संक्रमित मिले और दो कोरोना मरीजों की मौत भी हुई। आज की रिपोर्ट में सबसे अधिक अलवर 40, जयपुर 33, उदयपुर 31, नागौर 21, भरतपुर 17, सवाईमाधोपुर 7, राजसमंद 7, झुंझुनूं 3, बाड़मेर 3, प्रतापगढ़ 3, करौली 3, कोटा 1 व टोंक 1 पॉजिटिव मरीज मिला। जयपुर और अजमेर में आज 1-1 मौते हुई।
राजस्थान में अब-तक 10,09,195 लोगों के जाँच के सैंपल लिए जा चुके है। जिनमें से 9,81,938 की रिपोर्ट नेगेटिव भी आ चुकी है और अभी तक 3913 की रिपोर्ट आनी बाकी है।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह तक राजस्थान में 5211 एक्टिव केस हो गए है और 17,634 (आज 1:26 PM तक)लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके है वहीं 14 को अस्पताल से छुट्टी मिली।