बीकानेर abhayindia.com आज बीकानेर के साइकलिंग मैदान में चल रही मुस्लिम समाज क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन तीन मैच हुवे। आयोजक जावेद अली एंव संजय खान ने बताया कि दूसरे दिन प्रथम मैच में यूनिटी क्लब ने इरफान क्लब को 7 विकट से पराजित किया जिसमें शाहरुख खान मैन ऑफ दी मैच रहे, दूसरा मैच श्री डूंगरगढ़ क्लब एंव बी एन एन क्लब के बीच हुवा जिसमें श्री डूंगरगढ़ क्लब ने 59 रनों से जीत दर्ज की।
जिसमें आजम अली मेन ऑफ दी मैच रहा। तीसरा एंव अंतिम मैच जॉन क्लब एंव कुचीलपुरा क्लब के बीच हुवा जिसमें कुचीलपुरा क्लब ने 7 विकट से जीत दर्ज की। जिसमें हैदर अली ने शानदार नाबाद 76 रनों की पारी खेली। हैदर अली को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया। मैन ऑफ दी मैच के सभी पुरुस्कार युवा कांग्रेस नेता फ़िरोज भाटी ने दिया।