Friday, January 17, 2025
Homeबीकानेरबीकानेर नगर निगम चुनाव : शहर में उम्मीदवारों की बहार, मतदाताओं की...

बीकानेर नगर निगम चुनाव : शहर में उम्मीदवारों की बहार, मतदाताओं की बढ़ी मनुहार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com नगर निगम चुनावों के लिये प्रचार की रफ्तार अब दुगुनी गति पकड़ चुकी है, चुनावी जंग जीतने के लिये उम्मीदवारों ने अपनी समूची ताकत झोंक दी है, वोट पक्के करने के लिये घर-घर दस्तक देने पर जोर ज्यादा है। प्रचार की मुहिम में महिलाएं और बच्चे भी पीछे नहीं है। वार्ड में नाराज मतदाताओं को राजी करने में पूरी ताकत झोंक रखी है। उम्मीदवार गली मोहल्ले में कार्यालय खोलकर मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

वार्ड नं. 66 से भाजपा प्रत्याशी श्याम मोदी ने मंगलवार को खजांची बिल्डिंग, कोयला गली, तोलियासर भैंरूजी की गली, अलग सागर, रतन सागर, चंदन सागर कुंआ के पास समेत वार्ड के अन्य इलाकों में जनसम्पर्क किया। इस दौरान पुखराज मोदी, जगदीश मोदी, दिनेश, सुनील, राम मोदी, अंकिता, मुना, समाजसेवी मोहनी देवी आदि मौजूद रही। सामाजिक न्याय मंच वार्ड नं. 69 तुलसी भाटी नूरानी मस्जिद, राणीसर बास में मुरली मनोहर मंदिर के पास का क्षेत्र, पंवार सर कुंआ समेत अन्य क्षेत्रों में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क किया। इस दौरान चंपा पडि़हार, गीता देवी, चांदरानी तंवर, सुशीला भाटी, भंवरी देवी, संगीता, कोमल गहलोत समेत अनेक समर्थक मौजूद थे।

देशनोक हादसा : मृतकों की हुई शिनाख्त, डॉ.कल्ला पहुंचे ट्रोमा सेंटर

बीकानेर नगर निगम चुनाव : मुकाबला फंसता देख छूटने लगे पसी

वार्ड नं. 67 से भाजपा प्रत्याशी हेमंत कच्छावा ने मंगलवार को पुरानी गिन्नाणी, गोसिया का मौहल्ला, सुथारों का मौहल्ला समेत अनेक क्षेत्रों में जनसंपर्क कर बुर्जुगों से जीत का आशीर्वाद लिया। इस दौरान बजरंग सिंह, देवेन्द्र सिंह, श्रवण सिंह सांखला, प्रेम सिंह बडग़ुजर, उमाशंकर सोलंकी, बुधराम पटवारी, दिनेश भाटी, गजेन्द्र भाटी समेत बड़ी तादाद में युवा कार्यकर्ता शामिल रहे।  वार्ड नं .67 से निर्दलीय प्रत्याशी जयश्री भाटी ने भी मंगलवार को अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया। प्रचार के लिये वार्ड के कुचीलपुरा, पिंक मॉडल स्कूल के पास समेत अन्य क्षेत्रों में जनसंपर्क किया सघन जन संपर्क पर निकली जयश्री के साथ भागीरथ, चंद्र प्रकाश, बजरंग, मनोज पंवार, शंकर, मुरली, सुशीला देवी, चंदूदेवी, मुकुल, अजय सर्वटा, तरूण यादव समेत अनेक प्रबुद्धजन शामिल थे।

बीकानेर : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया 13 व 14 नवंबर को बीकानेर में

महाराष्ट्र सियासी संकट : महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की तैयारी? शिवसेना सुप्रीम कोर्ट ….

वार्ड नंबर 70 भाजपा प्रत्याशी श्रीमति मनोहरी देवी चायल ने मंगलवार को अपने समर्थकों की भीड़ के साथ वार्ड के अनेक इलाकों में सघन जनसंपर्क किया। प्रचार के दौरान अनेक जगहों पर आयोजित नुक्कड़ सभाओं ने श्रीमति मनोहरी ने वार्ड के सर्वागिण विकास और जन समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान का भरोसा दिलाया। वार्ड के चौखूंटी, नत्थू टाल, पंजाबियान मौल्लला, सुथारों का मौहल्ला समेत अनेक गली-मौहल्लों में जन संपर्क करने पहुंची श्रीमति मनोहरी का क्षेत्र के लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। जन संपर्क में कौशल्या पुरोहित, आशा, सुशीला, रामपाल सैन, श्याम चालय, सुखदेव चायल, रमजान मुगल समेत अनेक सामाजिक कार्यकर्ता और युवाजन शामिल थे।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular