








बीकानेर abhayindia.com बीकानेर नगर निगम चुनाव में आज महापौर के लिए हुए चुनाव में भाजपा की सुशीला कंवर महापौर पद के लिए निर्वाचित हुई। भाजपा की सुशीला कंवर को 43 मत मिले वही कांग्रेस की अंजना खत्री को 37 मत मिले। महापौर के बाद अब उपमहापौर के लिए चुनाव कल होगा।
नगर निगम के उप-महापौर चुनाव की प्रक्रिया 27 नवंबर को होगी। रिटर्निंग अधिकारी मेघराज सिंह मीणा ने बताया कि 27 नवम्बर को 10 बजे नगर निगम सभागार में बैठक शुरू होगी। नामांकन पत्र सुबह 11 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 11.30 बजे से की जाएगी। अगर कोई अभ्यर्थी अपना नाम वापस लेना चाहे, तो दोपहर 2 बजे तक ले सकता है। मतदान दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतदान के तुरन्त बाद मतगणना की जाएगी।
बीकानेर महापौर चुनाव : कांग्रेस नेताओं के दावों का निकला दम
राजनीति में पहली बार उतरी है सुशीला कंवर, जानिए ये अहम बातें
जैसलमेर में हुआ तगड़ा कमाल, निर्दलीय कल्ला के हाथ में आई कमान
राजस्थान निकाय चुनाव : कौन कहां से जीते, देखें पूरी लिस्ट
महाराष्ट्र : देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के सीएम पद से किया इस्तीफे का ऐलान, अजित पवार …
सुशीला कंवर बनी बीकानेर की पहली महिला महापौर
राजस्थान : कांग्रेस की 25 वर्षीय समरीन बनी निर्विरोध सभापति





