








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर नगर निगम में हाल में रिक्त हुए वार्ड संख्या पांच के पार्षद पद के लिए आगामी 25 नवम्बर को होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। भाजपा ने यहां से कान्ता भाटी को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है।
शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया की भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक में सर्वसम्मति से पिछले निगम चुनाव में इसी वार्ड से पार्टी प्रत्याशी रही कान्ता भाटी का नाम तय किया गया है। आपको बता दें कि कांता भाटी पूर्व में हुए चुनाव में कांग्रेस की कुसुम भाटी से 108 वोट से हार गई थी। कुसुम के हाल में सरकारी नौकरी ज्वॉइन करने से यह पद रिक्त हो गया है। कांग्रेस की ओर से अभी कोई प्रत्याशी तय नहीं किया गया है।





