Sunday, May 19, 2024
Hometrendingकरोड़पति बाप के "रईसजादे" चोर, स्‍कूटी चुराते और लड़कियों को करते गिफ्ट,...

करोड़पति बाप के “रईसजादे” चोर, स्‍कूटी चुराते और लड़कियों को करते गिफ्ट, गिरफ्त में आए

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com  राजधानी जयपुर में वाहन चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें चोर करोड़पति बाप के बेटे हैं और लंबे समय से वाहन चोरी में लिप्‍त हैं। पुलिस ने जब इन्‍हें पकड़ कर पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले तथ्‍य सामने आए। सोडाला थाना पुलिस की पूछताछ में पता चला कि एक आरोपी कुणाल सिंह उर्फ नोनी (19) के पिता का आतिश मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक्स का शोरूम है। दूसरे आरोपी अंशुमान सिंह (19) के पिता का फाइनेंस का बिजनेस है।पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अपनी प्रेमिकाओं को गिफ्ट में देने के लिए आए दिन स्कूटी चुराते थे। फिर चोरी अलग-अलग लड़कियों को इन्हें गिफ्ट देने के बाद इन्हें बेचकर महंगे पब और रेस्टोरेंट्स में अय्याशी करते थे।

आपको ता दें कि जयपुर की झोटवाड़ा पुलिस ने चोरी की स्कूटी चलाती एक लड़की को पकड़ा था। उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि यह स्कूटी उसे कुणाल ने तोहफे में दी थी। इस पर पुलिस ने आठ नवंबर को कुणाल को पकड़ा। जबकि 11 नवंबर को शिवम उर्फ अंशुमान की गिरफ्तारी की। पुलिस ने कुणाल और अंशुमान से पूछताछ की। पहले तो दोनों पुलिस को गुमराह करते रहे। फिर सख्‍ती बरतने पर सच उगल दिया। कुणाल ने पुलिस को बताया कि वह पहले भी करीब 10 स्कूटी चोरी कर कई गर्लफ्रेंड को दे चुका है। पहले वह अकेले यह काम करता था। फिर अपने दोस्‍त शिवम उर्फ अंशुमान को इसमें शामिल कर लिया।

सोडाला थाना सीआई सत्यपाल के अनुसार, दोनों आरोपियों ने मिलकर जयपुर के अशोक नगर, सोडाला, अशोक नगर विधायकपुरी, चित्रकूट और कोतवाली थाना क्षेत्र से दो दर्जन से अधिक स्कूटी चोरी की हैं। पुलिस ने कुणाल की निशानदेही पर तीन और शिवम की निशानदेही पर सात स्कूटी बरामद की गई है। शिवम ने बताया कि उसने अपने शौक और लग्जरी लाइफ स्टाइल के चलते वाहन चोरी करने का प्लान बनाया। इसके लिए उसने अपने दोस्त कुणाल सिंह उर्फ नोनी को इसमें शामिल किया। पहले जाकर अपनी स्कूटी होंडा एक्टिवा की एक मास्टर चाबी तैयार करवाई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular