







बीकानेर abhayindia.com नगर निगम के पार्षदों ने रविवार को कांग्रेस नेता महेंद्र कल्ला और पीसीसी सचिव राजकुमार किराडू से मुलाकात की तथा लॉकडाउन एवं कर्फ्यू के कारण वार्ड क्षेत्रों में जरूरतमंदों को आ रही व्यावहारिक परेशानियों से अवगत करवाया।
वार्ड नम्बर 56 के पार्षद शिव शंकर बिस्सा नें बताया कि जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री मुहैया करवाने के लिए सूचियां बनाकर प्रशासन को दे दी गई हैं, लेकिन बहुत बड़ी सारे पात्र लोगों को आज तक यह सामग्री पहुंची नहीं है। जिला प्रशासन की ओर से बार-बार बीएलओ और पटवारियों द्वारा सर्वे के नाम पर टाइम पास किया जा रहा है। इससे लोगों की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है।
Bikaner Lockdown : पूर्व नेता प्रतिपक्ष डूडी ने प्रभावित परिवारों के लिए कड़ाही से निकाली पुड़ियां…
पार्षदों ने इस व्यवस्था पर रोष व्यक्त किया तथा जल्दी से जल्दी यह सामग्री उपलब्ध करवाने की मांग की। कल्ला ने इस समस्या को गम्भीरता से लेते हुए सूचियां संकलित करके जिला कलक्टर के माध्यम से त्वरित कार्यवाही करवाने का विश्वास दिलाया। उन्होंने कहा कि संकट के इस दौर में सरकार की मंशा के अनुसार किसी व्यक्ति को बेवजह परेशान नहीं होने दिया जाएगा तथा राहत सामग्री शीघ्र ही उपलब्ध करवाई जाएगी।
Covid-19 Case In Bikaner गंगाशहर में स्क्रीनिंग से ना-नुकूर करने पर पुलिस ने ऐसे दिखाई सख्ती, देखें वीडियो…
Bikaner Lockdown : नामी जर्दा-गुटखा व्यापारी के ठिकानों पर सर्वे की कार्रवाई…
कोविड-19 महामारी के मद्देनजर पेंशन कम करने का कोई प्रस्ताव नहीं : केंद्र सरकार, 65.26 लाख पेंशन लाभार्थी …
कल्ला और किराडू से ये पार्षद मिले…
गौरीशंकर वार्ड नंबर 24, प्रफुल्ल हटीला 71, जावेद पड़िहार 55 , हजारी देवड़ा 4, कुसुम भाटी 5, खिलजी 25
शांति लाल 66 , पूनम ज्योति 16, मोहम्मद रफीक 54, पारस मारु 65, ताहिर खान 73



