Sunday, May 19, 2024
Hometrendingआचार्य श्री रामेश सेवा संस्थान प्रन्यास की ओर से प्रभावित परिवारों के...

आचार्य श्री रामेश सेवा संस्थान प्रन्यास की ओर से प्रभावित परिवारों के लिए तैयार हो रहे भोजन के पैकेट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com कोरोना वायरस संक्रमण के बढते प्रकोप के बीच प्रभावित परिवारों की मदद के लिए आचार्य श्री रामेश सेवा संस्थान प्रन्यास की ओर से भोजन पैकेट उपलब्‍ध कराने का अभियान आज भी जारी रहा।

संस्था के न्यासी कौशल दुग्गड़ ने बताया कि व्यसनमुक्ति के प्रणेता आचार्य श्री रामेश के श्रावकों की ओर से उनके प्रवचनों से प्रेरित होकर मानव मात्र की सेवार्थ प्रतिदिन लगभग 1000 भोजन पैकेट बीकानेर प्रशासन व प्रन्यास के कार्यकर्ताओं द्वारा निरंतर वितरण किये जा रहै हैं।

दुग्गड़ ने बताया कि समाज और राष्ट्र के प्रति हर व्यक्ति का दायित्व होता है। आज इस विकट परिस्थिति में सबको अपने दायित्व का निर्वाह करना चाहिए।

Covid-19 Case In Bikaner गंगाशहर में स्‍क्रीनिंग से ना-नुकूर करने पर पुलिस ने ऐसे दिखाई सख्‍ती, देखें वीडियो…

इस मौके पर संस्था प्रन्यासी कौशल दुग्गड़, रिखबचन्द सोनावत, श्रीकान्त सुराणा, विशाल बांठिया, अंकित मालू, नवरतन सुराणा, अमित बोथरा, पवन चौपड़ा, संतोष शर्मा, बजरंग सेठिया, उमेश बोथरा, गंगाबिशन बिश्‍नोई, मनोज बिश्‍नोई,  अशोक मारू सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

संस्था प्रमुख सुन्दरलाल दुग्गड़ ने दूरभाष के माध्यम से कहा कि संस्था के माध्यम से निरंतर जनहित के कार्य किये जायेंगे। इससे कार्यकर्ताओं में जोश व उमंग की लहर छा गई।

बीकेईएसएल ने बिल भरने के लिए जारी की ये सरल प्रक्रिया…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular