Thursday, April 10, 2025
Hometrendingबीकानेर : राशन सामग्री पहुंचाने के लिये बन रही हैंं जरूरतमंदों की...

बीकानेर : राशन सामग्री पहुंचाने के लिये बन रही हैंं जरूरतमंदों की सूचियां

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com कोरोना आपदा के दौर में गरीब, असहायों और मजदूर वर्ग के लोगों तक प्रशासनिक  स्तर पर खाद्य एवं राशन सामग्री पहुंचाने के लिये गुरूवार से जरूरतमंदों की सूचियांं बनाने के लिये तमाम वार्डो के बीएलओ ने डोर टू डोर दस्तक देनी शुरू कर दी है।

जिला कलेक्टर ने बुधवार को ही अवगत करवा दिया था कि लॉकडाउन के दौरान गरीब एवं वंचित लोगों को पका हुआ भोजन एवं राशन सामग्री नि:शुल्क उपलब्ध हो सके, इसके लिए समस्त व्यवस्थाएं जिला प्रशासन द्वारा की गईं है। गौतम ने जिले के निवासियों से कहा है कि जिले में हर जरूरी सामान का पर्याप्त स्टॉक मौजूद है, कोई भी व्यक्ति जरूरी सामान से वंचित नहीं रहे, इसकी पूरी तैयारी जिला प्रशासन ने कर रखी है।

वहीं सामाजिक और स्‍वयंसेवी संगठनों ने भी आपदा के दौर में सहायता के कदम आगे बढाते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस की अनुमति से शहर के दूर दराज इलाकों में रहने वाले गरीबों और मजदूर वर्ग के लोगों तक राशन सामग्री पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी है।
Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular