Wednesday, May 8, 2024
Homeबीकानेरबीकानेर : पुलिस का नवाचार, उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का थाने...

बीकानेर : पुलिस का नवाचार, उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का थाने में सम्‍मान…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com खाजूवाला पुलिस की ओर से किए गए नवाचार की चर्चा हर तरफ हो रही है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर खाजूवाला पुलिस थाना परिसर में थानाधिकारी रमेश सर्वटा व सनराइज एकेडमी द्वारा सामाजिक क्षेत्रो में सराहनीय व उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला कॉन्स्टेबल द्रौपदी व कमला को शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इसी तरह गरीब बच्‍चों को निशुल्क शिक्षा देने वाली बालिका कुसुम व अनीता को शिक्षण सामग्री, शॉल‌ व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से निशुल्क सिलाई कार्य करवाने वाली पूजा को 5 सिलाई मशीन भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया।

समारोह में थानाधिकारी रमेश सर्वटा ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोनाकाल में सबने मिल-जुलकर एक-दूसरे की मदद की। इसमें महिलाओं ने भी अपना योगदान दिया। इस मौके पर राजकीय स्कूल की प्रधानाचार्य लीना सुथार ने कहा कि इन दो बच्चियों द्वारा कोरोना काल में गरीब तबके के बच्‍चों को घर-घर जाकर शिक्षा देने का सराहनीय कार्य किया गया। इस दौरान बालिका कुसुम सम्मान पाकर भावुक हो गई। इस अवसर पर दोनों बालिकाओं के पिता ऑटो चालक राजकुमार व पूजा के ससुर मदनलाल को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सनराइज एकेडमी के निदेशक देवीलाल सुथार, लीना सुथार और मैनेजर सिकंदर अली सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular