Saturday, April 20, 2024
Hometrendingबीकानेर : कोरोना एडवाइजरी की अनुपालना के साथ आयोजित होगा स्वाधीनता दिवस...

बीकानेर : कोरोना एडवाइजरी की अनुपालना के साथ आयोजित होगा स्वाधीनता दिवस समारोह

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com कोरोना संक्रमण रोकथाम के मददेनजर इस वर्ष स्वाधीनता दिवस समारोह 2020 कोरोना एडवाइजरी अनुपालना के साथ आयोजित किया जाएगा। जिला कलक्टर नमित मेहता ने इस सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह डाॅ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित होगा। मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 09 बजे झण्डारोहण किया जायेगा। राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) द्वारा किया जायेगा।

मास्क लगाना अनिवार्य
मेहता ने बताया कि स्वाधीनता दिवस समारोह के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण पालना करवाई जायेगी। समारोह में शामिल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिये मास्क लगाया जाना अनिवार्य होगा। सभी आगन्तुकों के लिये थर्मल स्क्रीनिंग तथा हैण्ड सेनेटाईजेशन की पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी।

जिला कलक्टर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले “कोरोना वारियर्स“ जैसे पुलिसकर्मियों, चिकित्साकर्मियों, सफाईकर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनियों को आमंत्रित किया जायेगा। साथ ही राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित जन जागृति अभियान में शामिल जिंगल्स/ऑडियो का कार्यक्रम से पूर्व ध्वनि प्रसारण यंत्रों से प्रसारण करवाया जायेगा।

मेहता ने बताया कि केन्द्र तथा राज्य के सभी विभागों, कार्यालयों, निगम, पालिका, न्यास, बोर्ड, अकादमियों, संस्थाओं, महाविद्यालयों, विद्यालयों, संस्थाओं आदि सभी संस्थाओं में 15 अगस्त को प्रातः 07ः00 बजे से 8ः00 बजे के मध्य झण्डारोहण किया जावे। झण्डारोहण प्रक्रिया में ध्वज संहिता की पूर्ण पालना करवाई जायेगी। कोविड-19 के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देशों की पालना में अधिकारी निवास/कार्यालय में राष्ट्रगान हेतु छात्राओं को इस वर्ष शामिल नहीं किया जायेगा।

परेड निरीक्षण एवं मार्चपास्ट – ध्वजारोहण के पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जावेगा। पुलिस, आरएसी, बोर्डर होमगार्ड, अरबन होमगार्ड स्काउट, गाईड, एन.सी.सी., आदि प्लाटूनों द्वारा आरएसी तथा राजस्थान पुलिस के संयुक्त बैण्ड के साथ मार्चपास्ट व ध्वज अभिवादन किया जाएगा। परेड का पूर्वाभ्यास 13 अगस्त तक प्रातः 07.30 बजे से डाॅ. करणीसिंह स्टेडियम में नियमित रूप से किया जाएगा।

पुरस्कार चयन समिति – जिला कलक्टर ने बताया कि उल्लेखनीय सेवाओं और उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर छात्र-छात्राओं को तथा अन्य गतिविधियों में सराहनीय उपलब्धि हासिल करने वालों को 15 अगस्त पर पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे। समारोह में पुरस्कार/प्रशंसा पत्र प्राप्त करने के योग्य व्यक्तियों का चयन करने हेतु अतिरिक्ति जिला कलक्टर, (प्रशासन) की अध्यक्षता में अधिकारियों की एक चयन समिति का गठन किया गया हैं। उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों के संबंध में उन्होंने अधिकारियों को निर्धारित मापदण्ड, प्रक्रिया एवं निर्धारित प्रारूप में ही प्रस्ताव भिजवावें निर्देश दिए हैं। पुरस्कार हेतु आवेदन-पत्र भिजवाने की  अन्तिम तिथि 10 अगस्त तक निश्चित की गई है।

कार्यक्रमों का आयोजन -जिला कलक्टर ने कोविड – 19 के संक्रमण के मद्देनजर 17 वर्ष से
कम उम्र के छात्र-छात्राओं को किसी भी रूप में कार्यक्रम में शामिल नहीं करने के निर्देश दिए हैं।  उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी योग प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा। योग प्रशिक्षक दीपक शर्मा, अन्य योग संस्थाओं, जिला खेल अधिकरी व जिला स्तरीय खेल संघों से सम्पर्क कर योग के वरिष्ठ विद्यार्थियों के माध्यम से उक्त प्रदर्शन में शामिल होंगे। इस वर्ष के योग प्रदर्शन में योग के माध्यम से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाये जाने से संबंधित योग एवं व्यायाम प्रस्तुत किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में जिला खेल अधिकारी एवं जिला स्तरीय योग संस्थाएं व खेल संघ पूर्णतः सहयोग प्रदान करेंगे। प्रीतम सेन के निर्देशन में इसी प्रकार सेल्फ डिफेंस (आत्मरक्षा तकनीक) पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेेगा। प्रतिभागियों की उम्र 17 वर्ष से अधिक हो।

इसके अतिरिक्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता से संबंधित संक्षिप्त कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा सकेंगे।

चिकित्सा व्यवस्था – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, पृथक से दल गठित करते हुए स्टेडियम में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्केनिंग, हैण्ड सेनेटाईज कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। एक एम्बूलेंस मय चिकित्सक दल जिनके पास पर्याप्त दवाईयाॅ एवं आवश्यक उपकरण हो, डाॅ. करणीसिंह स्टेडियम में 09 अगस्त से 13 अगस्त (पूर्वाभ्यास एवं महाभ्यास) तथा 15 अगस्त (मुख्य समारोह) को समय पूर्व भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।

नगर निगम करेगा सेनेटाईजेशन एवं अन्य की व्यवस्था – आयुक्त, नगर निगम द्वारा दल गठित कर पर्याप्त समय पूर्व सम्पूर्ण आयोजन स्थल को सेनेटाईजेशन कराने संबंधित कार्यवाही करेंगे। समारोह स्थल पर सफाई, पानी छिड़काव की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की जावेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular