Thursday, January 16, 2025
Hometrendingएक्शन में आए आयकर विभाग की छापेमारी से बीकानेर में मचा हड़कंप

एक्शन में आए आयकर विभाग की छापेमारी से बीकानेर में मचा हड़कंप

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com कालाधन जमाखोरों के खिलाफ एक्शन में आए आयकर विभाग ने छापेमारी शुरू कर दी है। राजस्थान में छापामारी की शुरूआत सीकर के नीमकाथाना कस्बे से हुई है, लेकिन इसका असर बीकानेर में भी दिखाई दे रहा है। जानकारी में रहे कि आयकर विभाग ने कालधन जमाखोरों पर शिकंजा कसने के संकेत इस महीने की शुरूआत में ही दे दिये थे। कार्यवाही के लिये आयकर विभाग ने फुलप्रुफ एक्शन प्लान बनाया है। इसके तहत सभी जिलों में स्पेशल यूनिटों का गठन किया गया है।

कार्यवाही के तहत गुरुवार को सुबह 50 से अधिक गाडिय़ों में आए आयकर विभाग के अधिकारियों ने एक साथ सीकर के नीमकाथाना में पालिका अध्यक्ष त्रिलोक दीवान सहित आधा दर्जन खनन कारोबारियों व फुटवियर व्यापारियों के मकानों व प्रतिष्ठानों पर छापामारी की। अलसुबह टीम ने व्यापारियों के मकानों में कार्यवाही शुरू की जो लगातार जारी है। शहर में एक साथ कई जगह छापे पडऩे से व्यापारियों में हडक़ंप मच गया। टीम ने औद्योगिक क्षेत्र में स्थित मैराथन फुटवियर व विनस फुटवियर में कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया।

सूत्रों ने बताया कि जयपुर व दिल्ली आयकर विभाग की संयुक्त टीम कार्रवाई कर रही है जो कि देर रात तक चलेगी। आयकर विभाग की इस बड़ी कार्यवाही की खबर मिलने के बाद बीकानेर के आयकर चोरों की जमात में हड़कंप सा मच गया। बताया जाता है कि एक्शन प्लान के तहत आयकर विभाग ने बीकानेर में छापेमारी की तैयारी कर रखी है, हालांकि आयकर विभाग ने इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी देने से इंकार किया है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि है कि छापामार कार्यवाही के लिये आयकर विभाग की स्पेशल यूनिट ने बीकानेर में कॉलोनाईजरों, ठेकेदारों, कोचिंग संचालकों, होटल कारोबारियों, डाक्टरों के अलावा बड़ी तादाद में वायदा कारोबारियों और हवाला कारोबारियों को भी चिन्हित किया है। आयकर विभाग की स्पेशल यूनिट की हिटलिस्ट में बीकानेर अनाज मंडी के उन नामी कारोबारियों के नाम शामिल बताये जाते है जो बड़े स्तर पर हवाला कारोबार में लिप्त है।

मुहिम के तहत आयकर विभाग की स्पेशल विंग के अधिकारियों ने बीकानेर के कालाधन जमाखोरों की आय के स्त्रोतों के अलावा बेनामी संपति के बारे में पुख्ता जानकारी जुटाई है। आगामी पखवाड़े भर के अंतराल में होने जा रही कालाधन जमाखोरों के खिलाफ आयकर विभाग की बड़ी कार्यवाही की भनक लगने के बाद बीकानेर के कई नामी कारोबारी भूमिगत भी हो गये है।

कॉलोनाइजर ने कॉलोनी में पानी नहीं पहुंचाया है तो यूआईटी उनकी रिजर्व जमीन को बेचें : कल्‍ला

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular