





बीकानेर abhayindia.com पूरा देश कोरोना वायरस को लेकर संवेदनशील है, लेकिन बीकानेर के बैंकों की कार्यप्रणाली नहीं बदली है, हालांकि बैंक अधिकारी और कर्मचारी संक्रमण से बचने के लिये खुद तो पूरी तरह अलर्ट है लेकिन एटीएम मशीनों को सेनेटाइज कराने में ध्यान नहीं दे रहे है, जो कोरोना वायरस के संक्रमण बढ़ाने का अहम कारक हो सकते हैं।
जानकारी के अनुसार शहर में एटीएम को सेनेटाइज करने की फिलहाल बैंकों की कोई व्यवस्था नहीं है। कई एटीएम मशीनों पर तैनात सुरक्षा गार्डो से इस बारे में पूछा गया तो उनका एक ही जवाब था कि एटीएम मशीनों को अभी सेनेटाइजर नहीं किया गया है।
बीकानेर : सप्ताह भर से ठप है ट्रांसपोर्ट कारोबार
गंगाशहर रोड़ पर एसबीआई बैंक के बाहर दो कक्षों में लगी एटीएम पर सुरक्षा गार्ड तो था, लेकिन सेनेटाइजर के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी। मौके पर गार्ड ने बताया कि बैंक की तरफ या सुरक्षा एजेन्सी की ओर से सेनेटाइजर की व्यवस्था नहीं की गई है। हालांकि एटीएम पर लोगों का आने का क्रम बहुत कम है।
बीकानेर : राशन सामग्री पहुंचाने के लिये बन रही है जरूरमंदों की सूचियां
इसी तरह रेलवे स्टेशन के सामने बैंक ऑफ बडौदा की मुख्य शाखा के बाहर एटीएम पर सुरक्षा गार्ड तो तैनात था। एटीएम में भी कोई भी जाकर पैसे निकाल रहा था, लेकिन उसे सेनेटाइज करने की कोई व्यवस्था नहीं थी। ऐसे हालात एक-दो एटीएम मशीनों पर नहीं, बल्कि शहरभर में लगी अस्सी फीसदी एटीएम मशीनों पर देखने को मिली। चिकित्सकों की मानें तो एटीएम में कैश निकालने के लिए रोजाना कई लोग आते हैं। यह सभी प्रॉसेस के लिए एटीएम के की-पैड को हाथ लगाते हैं।
राजस्थान : खातों में एक-एक हज़ार रूपये देने के लिए सरकार ने जारी किए 310 करोड़ रूपये





