







बीकानेर abhayindia.com युवा कांग्रेस पूर्व विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की एक बैठक बिश्नोई धर्मशाला में पार्षद नंदलाल जावा की अध्यक्षता में हुई। आगामी 22-23 फरवरी को युवा कांग्रेस के होने वाले चुनावों में विधानसभा अध्यक्ष पद हेतु आजाद भाटी, जिला अध्यक्ष पद हेतु जावेद समेजा, जिला महासचिव पद हेतु लक्ष्मण गहलोत, तारिक सुलेमानी, विष्णु पांडे एंव विधानसभा महासचिव पद हेतु अरविन्द सिंह भाटी एंव वसीम अकरम तंवर के नाम का प्रस्ताव पारित करते हुवे सभी ने समर्थन दिया।
युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव शब्बीर अहमद ने युवाओं को संबोधित करते हुवे कहा कि आज कांग्रेस की सबसे बड़ी मजबूत कड़ी युवा कांग्रेस है, टेबलेट प्रक्रिया से होने वाले इस चुनाव में हम सबको एकजुटता के साथ अपने उम्मीदवारों के पैनल को कामयाब बनाना है।
पार्षद नंदलाल जावा, विधानसभा अध्यक्ष आजम अली कायमखानी ने भी युवाओं को पैनल को विजयी बनाने हेतु दिशा निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे आजाद भाटी ने संबोधित करते हुवे कहा कि कड़ी से कड़ी जोड़ते हुवे प्रदेश में युवा कांग्रेस की एक मजबूत टीम बनानी है । बैठक का संचालन युवा कांग्रेस नेता फिरोज भाटी ने किया।
इसके अलावा अविनाश सिंह राठौड़, इमरान पंवार, सचिन कस्वां, मोसिम भुटटो, इरफान कल्लर, मैक्स नायक, आफताब कोहरी, नंदू राईका, तनवीर पठान, शौकत उदयरामसर, एड.मनीष खान, राजेन्द्र सिंह पंवार, इरफान समेजा, सोहन द्रविड़, बाबर कोहरी, फारूक समेजा, भानुप्रताप सिंह भाटी, इरफान कायमखानी, अमजद कल्लर, असरफ मुगल, महेंद्र सिंह सोढ़ा, अकबर अली, भेरू सिंह, संजीव टाक, अंसार कोहरी, अजीज झूलन, शाबान जोईया, पूर्ण सिंह राठौड़, आबिद पड़िहार, दिलीप सिंह, इरफान समेजा, आमिर मुगल, एड जीतू सेवग, फिरोज भुटटो, सलमान पंवार, धर्मेंद्र नायक, हुसैन खिलजी, मोंटू बागवान, अंजुम मुगल सहित कई युवा कांग्रेस जंन उपस्थित रहे।
बीकानेर : मौके का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को दिया अंजाम
राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए 21 को धरना-प्रदर्शन, 20 को निकाली जाएगी विशाल वाहन रैली
बीकानेर : पर्वतारोही मगन बिस्सा सच्चे साधक – सोमगिरी महाराज
छात्र-छात्राओं को मंजिल तक पहुंचाने में अभिभावक निभाए अहम भूमिका : आरजेएस दीपिका, देखें वीडियो
राजस्थान : मार्च में खुलेगा राजनीतिक नियुक्तियों का पिटारा, कॉर्डिनेशन कमेटी…
गहलोत-पायलट के सामने ही आमने-सामने हो गए मंत्री-विधायक





