Friday, May 17, 2024
Hometrendingआईपीएल 2020 - सीजन का पहला मुकाबला इस तारीख को इन दो...

आईपीएल 2020 – सीजन का पहला मुकाबला इस तारीख को इन दो टीमों के बीच होगा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

स्पोर्ट्स न्यूज़ abhayindia.com आईपीएल के इस सीजन का शेड्यूल जारी हो चुका है। सीजन का पहला मुकाबला 29 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस व चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। आईपीएल 2020  का आगाज साउथ अफ्रीका के विरूद्ध हिंदुस्तान की घरेलू वनडे सीरीज समाप्त होने के 11 दिन बाद होगा।

लीग राउंड 29 मार्च से प्रारम्भ होकर 17 मई तक चलेंगे। पिछले वर्ष लीग राउंड 44 दिन तक चले थे, जबकि इस बार यह 50 दिन तक चलेगा। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के मुताबिक इस वर्ष केवल छह दिन ही एक दिन में दो मुकाबले खेले जाएंगे व यह सभी रविवार को ही होंगे।

हालांकि इस बार फैंस आईपीएल के साथ साथ ऑल स्टार गेम का  भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जिसकी घोषणा पिछली महीने नयी दिल्ली में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की हुई अहम मीटिंग में बीसीसीआई अध्यक्ष  सौरव गांगुली ने की थी। ऑल स्टार मैच 25 मार्च को खेला जाएगा। जिसमें एमएस धोनी की कप्तानी में विराट कोहली व राेहित शर्मा खेलते हुए नजर आ सकते हैं। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मुकाबला 25 मार्च को मुंबई में खेला जाएगा।

आठों फ्रेंचाइजी को मिलाकर बनेगी दो टीमें
आईपीएल के इतिहास में पहली बार एक ऑल स्टार मैच आयोजित किया जाएगा। इसमें सभी आठों फ्रेंचाइजियों के खिलाड़ी शामिल होंगे। यह मैच उत्तर और पूर्वी हिंदुस्तान की चार फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स  व कोलकाता नाइटराइडर्स और दक्षिण व पश्चिम हिंदुस्तान की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद व मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों के बीच होगा।

खबर के अनुसार ऑल स्टार मैच की तारीख व स्थान के निर्णय पर मुहर लगना बाकी है व रविवार को नयी दिल्ली में हुई एपेक्स काउंसिल की बैठक में इस पर मुहर लग सकती है। हालांकि पिछले दिनों आई एक समाचार के अनुसार आईपीएल प्रारम्भ होने से पहले ऑल स्टार मैच को लेकर फ्रेंचाइजी सहमत नहीं थी, क्योंकि उन्हें अपने बड़े व अहम खिलाड़ियों के चोटिल होने का भय है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular