Wednesday, May 8, 2024
Hometrendingबीकानेर : पाबंदी की आड़ में हो रही ब्लैक मार्केटिंग, सिस्‍टम तुम...

बीकानेर : पाबंदी की आड़ में हो रही ब्लैक मार्केटिंग, सिस्‍टम तुम कहां हो….?

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com राज्य सरकार द्वारा तंबाकू उत्पादों-पान मसालों में घातक रसायनों की जांच कर पांबदी लगाने के आदेशों के बाद बीकानेर में तंबाकू उत्पादों और पान मसालों की ब्लैक मार्केटिंग जबरदस्त परवान चढ गई है। सरकार की सख्ती का फायदा उठाने में जुटी कई फर्मों के संचालकों ने अपने पास पहले स्टॉक किये गये तंबाकू उत्पादों और पान मसालों के साथ सु्गंधित सुपारी वगैरहा दुगुनी रेट में सप्लाई करनी शुरू कर दी है।

इन फर्मो के संचालक दिन-रात छोटे दुकादारों और रिटेलर कारोबारियों को मुंहमांगी रेट से माल सप्लाई कर रहे है। पान मसाला कारोबार से जुड़े सूत्रों की मानें तो बीकानेर में सप्ताहभर के अंतराल में नामी फर्मो के संचालक पहले से स्टॉक माल दुगुनी रेटों में सप्लाई कर करोड़ों का मुनाफा कमा चुके हैं। इधर, तंबाकू उत्पादों और पान मसालों के खिलाफ कार्यवाही के लिये जिम्मेदार स्वास्थ्य महकमे की टीम पान मसाला जगत की नामी फर्मो के प्रतिष्ठानों और गोदामों पर जांच कार्यवाही करने के बजाय छोटी-मोटी दूध डेयरियों में सैंपल लेती घूम रही है।

सूत्रों की मानें तो तंबाकू उत्पाद और पान मसालों के खिलाफ कार्यवाही के मामले में बीकानेर की फर्मो के संचालक यहां प्रशासन के अफसरों समेत स्वास्थ्य महकमे के अफसरों की गहराई तक नब्ज दबा चुके है। इसके कारण तंबाकू उत्पादों और पान मसालों की जांच कर पांबदी की आदेशों की पालना के लिये जिम्मेदार स्वास्थ्य महकमे की टीम ने बीकानेर में गुटखों-पान मसालों की नामी फर्मो के प्रतिष्ठानों-गोदामों की तरफ से रूख मोड़ लिया है।

इस मामले में जागरूक लोग बीकानेर में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे के अफसरों पर मुखरित रूप से मिलीभगती का आरोप लगा रहे है। लोगों का कहना है मुख्यमंत्री ने भले ही जन स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिये तंबाकू उत्पादों और पान मसालों में घातक रसायनों की जांच कर पांबदी के आदेश जारी किये हों, लेकिन मुख्यमंत्री के यह आदेश बीकानेर में प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे के अफसरों के लिये ऊपरी कमाई का बड़ा जरिया बना गया है। इसे लेकर सत्तारूढ दल से जुड़े नेता भी मुखरित रूप से सवाल उठा रहे हैं।

सीएम गहलोत के बयान के बाद सुलग रहा सवाल- डूडी को किसने भड़काया?

पूनरासर धाम में दो दिवसीय शरद पूर्णिमा मेला महोत्सव 12 से

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular