








नोखा, बीकानेर abhayindia.com नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए वुमन पावर सोसाइटी की महिलाओं ने मास्क बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। वुमन पावर सोसाइटी की मीडिया प्रभारी निशा पांडे ने अभय इंडिया को बताया की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना के निर्देशानुसार व तहसील अध्यक्ष रीना वेदशाला के अनुशासन में वुमन पावर सोसायटी नोखा की महिला कार्यकर्ता द्वारा वृद्ह स्थर पर मास्क बनाने का कार्य आरंभ किया है।
रीना वेदवाल के आह्वान पर सोसाइटी की महिला कार्यकर्ता शालिनी गौड के नेतृत्व में तेजाजी मंदिर के पास वार्ड नंबर 34 में अपने घर पर राह कर सरोज गौड, अन्नपूर्णा जोशी, खुशबू जोशी, अशोका बिश्नोई, और विमला कंवर आदि महिला धर्मक्षाओ से 500 से अधिक मास्क बनाने का कार्य किया गया है और जिनका वितरण समाज के ऐसे वर्ग में किया जो मास्क खरीदने में सक्षम नहीं थे।
बीकानेर जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा, बीकानेर फाउंडेशन के कार्य अनुकरणीय…
बीकानेर : एडीएम गौरी ने जरूरतमंदों के लिए की गई व्यवस्थाओं को सराहा
Curfew In Bikaner : बीकानेर में दो लोग कोरोना पॉजीटिव, तीन जगह कर्फ्यू (Curfew)
Curfew In Bikaner : कर्फ्यू प्रभावित रानीसर बास में पुलिस की चेतावनी, देखें वीडियो…
Curfew In Bikaner : कलक्टर और एसपी ने कही ये बात, देखें वीडियो…





