








बीकानेर Abhayindia.com काश्तकारों के लिए खुश खबरी! केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के प्रयासों से शनिवार को 3700 टन डीएपी की रैक बीकानेर पहुंच गई है। मेघवाल ने इसके लिए केन्द्रीय स्वास्थय एवं परिवार कल्याण एवं रासायनिक एवं उवर्रक मंत्री मनसुख मंडाविया आभार व्यक्त किया। अभी हाल ही में बुवाई के सीजन पर बीकानेर में खाद्य की कमी होने पर केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने केन्द्रीय रासायनिक उवर्रक मंत्री मनसुख भाई मंडाविया का आभार जताया है। डीएपी की रैक बीकानेर के लालगढ़ स्टेशन पर पहुंची। इसमें 3000 टन खाद्य बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित सहकारी समितियों के माध्यम से हर किसान तक पहुंचानी सुनिश्चित की गई है। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि
किसानो की आवश्यकताओं की आपूर्ति को केन्द्र सरकार सुनिश्चित करती है, अन्नदाता के हितों के लिए कटिबद्ध सरकार है। बीकानेर में भारत सरकार के रासायनिक एवं उवर्रक मंत्रालय की ओर से दिए जाने वाली उवर्रक सब्सीडी से बीकानेर का कृषक समुदाय लाभान्वित हो रहा है, और बुवाई के समय में किसानी में प्रयुक्त उवर्रक से अच्छी पैदावार भी होगी।





