





बीकानेर abhayindia.com शराब कारोबारियों के बीच चल रही आपसी रंजिश के चलते शुक्रवार की शाम तीन चार गाडिय़ों में सवार होकर आये दर्जनभर बदमाशों ने जयनारायण व्यास कॉलोनी के हेमू सर्किल पर स्थित अंग्रेजी शराब ठेके में धावा बोल दिया,बदमाशों ने ठेके में मौजूद सेल्समेन पर पिस्तोल से फायर किया और पैट्रोल छीड़कर कर ठेके मे आग लगा दी। बदमाशों के हमले में सेल्समेन के चोटें भी आई है।
शहर की पॉश कॉलोनी में सरेआम हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी सी फैल गई,वारदात को अंजाम देने के बाद सारे बदमाश मौके से भाग छूटे। वारदात में चोटिल सेल्समेन गौरीशंकर यादव पुत्र सुमन सिंह यादव निवासी उदयरामसर ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार की शाम करीब 6.30 बजे मैं शराब ठेके में बिक्री कर रहा था, इसी दरम्यान एक बोलेरों समेत तीन चार गाडिय़ों में सवार होकर आये भवानी सिंह उर्फ हड्डी, अजय सिंह,विक्रम सिंह सांगलपुरा, गौरव सिंह, राजवीर सिंह,प्रमोद सिंह समेत 15-20 जने आये और हमला कर दिया, एक बदमाश ने पिस्तौल से फायर किये और बाकी बदमाशों ने मेरे ऊपर लाठियों सरियों से हमला कर दिया और पैट्रोल की बोतले उड़ेल कर ठेके में आग लगा दी।
बीकानेर : काम पर लौटेंगे निगम के कर्मचारी, जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम के हस्तक्षेप के बाद सुलझा विवाद





