








जयपुर abhayindia.com प्रदेश के कई इलाकों में शुक्रवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। नागौर व दौसा में अच्छी बरसात हुई। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में बीकानेर संभाग के चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर तथा झुंझुनूं व सीकर में बादल गरजने व भारी बरसात की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में अजमेर में 14.4, भीलवाड़ा में 5.6, वनस्थली में 1.4, जयपुर में 9.4, पिलानी में 2.3, सीकर में 24.4, कोटा में 1.8, सवाईमाधोपुर में 4.0, बीकानेर में 15.0 तथा चूरू में 19.0 मिलीमीटर बारिश हुई। प्रदेश में 10 दिन के अंतराल के बाद पिछले दो दिन कई स्थानों पर बरसात हुई थी। इससे तापमान में गिरावट से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।





