





बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की सीकर टीम ने शराब ठेकों की लोकेशन पास कराने के नाम पर हनुमानगढ़ में आबकारी कार्यालय में कार्यरत एक लिपिक कुलदीप छींपा को घूस लेते गिरफ्तार किया है, जबकि जिला आबकारी अधिकारी व यहां कार्यरत महिला सूचना सहायक सीमा मोदी को जांच के दायरे में लिया है।
आपको बता दें कि आबकारी विभाग ने पिछले दिनों नए वित्तीय वर्ष के लिए शराब ठेकों का आवंटन किया था, एक अप्रेल से ये नई दुकानें शुरू होगी। इस बीच एसीबी को शिकायतें मिल रही थी कि हनुमानगढ़ आबकारी कार्यालय के कई कर्मचारी ठेकों की लोकेशन पास कराने के नाम में नाजायब राशि वसूल रहे हैं। प्रत्येक ठेके की लोकेशन के लिए 5 हजार या इससे अधिक राशि बतौर घूस की मांगी जा रही है। उक्त शिकायत के बाद सीकर एसीबी की टीम ने एएसपी कमलप्रसाद के नेतृत्व में गुरुवार दोपहर आबकारी कार्यालय में छापा मारा। कार्यालय के लिपिक कुलदीप छींपा तथा सूचना सहायक सीमा मोदी निवासी टाउन के कब्जे से नकदी जब्त की गई। कुलदीप की जेब से 95 हजार रुपए मिले, जबकि सीमा मोदी की पेंट की जेब से 7 हजार रुपए तथा बैग से 6300 रुपए बरामद हुए।
एसीबी टीम ने जब इन रुपयों को लेकर पूछताछ की तो आरोपी रकम को अपनी बताते रहे। इसके बाद उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो स्वीकारा कि यह राशि उन्होंने ठेकों की लोकेशन पास करने के एवज में आवंटियों से वसूल की है। एसीबी टीम ने राशि जब्त करने के बाद लिपिक कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया, जबकि कार्यालय के अन्य कार्मिकों की संलिप्तता को लेकर भी जांच की जा रही है। गिरफ्तारी के बाद टीम ने आरोपियों के घरों की भी तलाशी ली।
https://abhayindia.com/after-getting-tickets-congress-candidate-madangopal-said-this-big-thing/
https://abhayindia.com/thats-why-brought-tickets-outlasted-strong-claimants-madangopal-meghwal/





