Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरबीकानेर : समाज का विकास घर में महिला शिक्षा से ही संभव...

बीकानेर : समाज का विकास घर में महिला शिक्षा से ही संभव : डॉ विमला मेघवाल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com रामपुरा बस्ती स्थित भीम पाठशाला द्वारा आयोजित ‘एक कदम परिवर्तन की ओर’ कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों के लिये विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कृषि विश्वविद्यालय डीन डॉ विमला मेघवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

इस मौके पर डॉ. विमला मेघवाल ने नारी शक्ति पर जोर देते हुवे कहा की भीम पाठशाला महिला शिक्षा को आगे बढ़ाने का जो कार्य कर रही वो काबिले तारीफ हैं। कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापक देवेन्द्र गंढेर ने संस्थान में छात्राओ की बढ़ती हुई भागीदारी की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को लक्ष्य के साथ आगे बढऩे की सीख दी।

मुख्यमंत्री के साथ कन्हैयालाल झंवर की मंत्रणा से कांग्रेस में मची हलचल

इस मौके पर प्रदीप बरोड, मदन मेघवाल, खादी मंत्री भंवरलाल चन्दल, खादी मंत्री झंवर पन्नु आदि ने संस्थान को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने की घोषणा की। संस्थान के राजेन्द्र पंवार ने बताया कि विद्यार्थियों ने सभी प्रतियोगिताओं में उत्साह से भाग लिया। उन्होंने बताया कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में जाना सोलंकी प्रथम, पूजा कुमारी द्वितीय तथा रामकिशन मेहरा तृतीय स्थान पर रहे।

बीकानेर : केन्द्रीय मंत्री अर्जुन ने दिखाई दुरंतो एक्सप्रेस को हरी झंडी, कहा विधायक सिद्धि कुमारी …. देखे वीडियो

अंग्रेजी वर्ग में प्रथम रेखा शेखावत, द्वितीय संजय चौहान, तृतीय महेश कुमार रहे। गणित वर्ग में चुन्नीलाल खारिया ने पहला मुखराम ने दूसरा तथा हेमराज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। हिन्दी वर्ग प्रथम चुन्नीलाल, द्वितीय नरसीराम तथा पूजा कुमारी तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह विचार वर्ग प्रतियोगिता विद्या मेहरा प्रथम, भूराराम सोलंकी द्वितीय तथा रामकिशन मेहरा तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम में भीम पाठशाला के पदाधिकारियों ने अतिथियों द्वारा सहयोग के लिये आभार जताया।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular