बीकानेरAbhayindia.com राजस्थान में बीकानेर संभाग मुख्यालय पर ड्राइविंग लाइसेंस स्थाई ट्रैक का निजीकरण करने का भारतीय राष्ट्रीय ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फैडरेशन इंटक ने विरोध प्रदर्शन किया है। इंटक के हेमंत किराड़ू के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर रोष जताते हुए कहा कि ड्राईविंग लाइसेंस स्थायी ट्रैक जो मापदंड से बनाया गया है, उसमें किसी भी प्रकार के टेस्ट मेें पास होना असंभव है।
बेक (रिवर्स) गेयर में 8 का आकार बनाना नहीं हो सकता जो मापदंड में सही नहीं है। साथ ही आरटीओ में सभी इंस्पेक्टर मेकेनिकल इजीनियर है उनकी जांच नहीं करने का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। किराड़ू ने कहा कि यह ट्रेक भी सरकारी भवन में बनाया गया है जबकि निजीकरण में निजी कंपनी की खुद की जमीन पर स्थायी ट्रैक होना चाहिए।
इंटक के हेमन्त किराडू के नेतृत्व में प्रर्दशन कर अशोक गहलोत को पत्र भेजकर ट्रैक की उच्चाधिकारियों से जांच कराने की मांग करते हुए दोषियों खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। प्रदर्शन करने वालों में समीर खान, निसार नायच, जाकिर कायमखानी, अब्दुल गफूर छोटू, मदन पंवार, कमल शर्मा सहित कई लोग शामिल थे।