बीकानेर abhayimdia.com निजी ट्रेवल्स की स्लीपर बसें सवारियों की आड़ में मादक पदार्थों की तस्करी एवं टेक्स चोरी का माल परिवहन करने का जरिया बनी हुई है। लंबे रूटों की इन लक्जरी बसों में सोने-चांदी जेवरातों के अलावा मादक पदार्थो की बड़े पैमाने पर तस्करी हो रही है। बीकानेर रेंज के आईजी डॉ. बी:एल: मीणा ने तस्करी की आशंका के चलते पुलिस टीम को अलर्ट कर दिया है।
पुख्ता खबर है कि बीकानेर से चलने वाली स्लीपर बसों में सामान के बीच दबाकर डोडा-पोस्त, अफीम, अफीम का दूध, चांदी सहित अन्य अवैध माल इधर-उधर किया जा रहा है। हालांकि टैक्स चोरी का माल तो इन स्लीपर बसों में पहले ही परिवहन होता रहा है। लेकिन मादक पदार्थो और सोने-चांदी जेवरातों की तस्करी का चलन शुरू होने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। सूत्रों का कहना है कि ट्रक या कार से तस्करी करने में पकड़े जाने की संभावना ज्यादा रहती है और पकड़े जाने के बाद मुकदमों में फंसने की संभावना भी शत-प्रतिशत रहती है, लेकिन पब्लिक ट्रांसपोर्ट के वाहनों में तस्करी करने से बचने की संभावना ज्यादा रहती है। आम तौर पर पुलिस या दूसरे विभाग सवारी बसों की जांच कम करते हैं, या करते हैं तो माल भले ही पकड़ा जाए, लेकिन तस्कर पकड़ में नहीं आते।
जानकारी में रहे कि गत 23 अप्रेल की रात को बीकानेर से कोटा जा रही निजी ट्रेवल्स की स्लीपर बस से टैक्स चोरी कर बड़ी मात्रा में बाहर भेजी जा रही सिगरेट जब्त की थी, जिस पर वाणिज्य कर विभाग के एंटी इवेजन विंग के अधिकारियों ने कार्रवाई कर माल भेजने वाले मालिक को करीब 13 लाख रुपए का जुर्माना लगाते हुए नोटिस भेजा है। इससे पहले बीकानेर से चलने वाली लक्जरी बसों में मिलावटी मावे की खेप भी पकड़ी जा चुकी है। कुछ माह पहले जोधपुर से बीकानेर आ रही निजी बस की नागौर में हुई आकस्मिक चैंकिग के दौरान तस्करी का डोडा-पोस्त बरामद किया किया। फिलहाल रैंज पुलिस महानिरीक्षक डॉ. बी. एल. मीणा को लक्जरी बसों के जरिये हो रही तस्करी की खबर मिलने के बाद उन्होने कार्यवाही के लिये रैंज मुख्यालय की स्पेशल टीम को अलर्ट कर दिया है।
बॉर्डर पर तस्करी की आंशका, अज्ञात जनों के खिलाफ दर्ज होगा केस
नाल में वाटर पार्क के पास युवक का शव मिलने से सनसनी, शिनाख्तगी के ….