







Bikaner. Abhayindia.com जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से चार लाख रुपए ले लेने और दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी का मामला सामने आया है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर दो महिलाओं सहित चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, परिवादी करणीनगर पवनपुरी निवासी जय सिंह यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गंगाशहर निवासी निलेश सेवग पुत्र मालचंद, भीमसाना गांव जिला चूरू निवासी दिनेश चौधरी, बीकानेर निवासी क्रितिका चौधरी व जयपुर निवासी शारदा चौधरी ने षडयंत्र रचकर मेरे से 400000 रुपए ले लिए व झूठे दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 415, 420, 463, 464, 468, 474 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच उपनिरीक्षक हरबंश लाल को सौंपी गई है।



