Sunday, April 20, 2025
HometrendingBikaner Crime : घर में दो महीने से हो रही थी चोरी,...

Bikaner Crime : घर में दो महीने से हो रही थी चोरी, “अपनों” ने ही मिलकर रची साजिश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर के गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र स्थित एक घर से सोने चांदी के गहने चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीन नामजद जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, खेतेश्‍वर बस्‍ती निवासी सुरजाराम जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि करीब दो महीने से मेरे घर के गहने थोड़े-थोड़े करके चोरी हो रहे हैं। मेरा बेटा मनोज व उसके दोस्‍त फतेह खां पुत्र मोडा खां व अख्‍तर पुत्र सनवर अली ने मिलकर मेरे घर से चोरी की हैं। जिनमें एक सोने की ठुसी, दो मंगलसूत्र, एक सोने की अंगूठी, चार नग चांदी की पायल, एक जोडी कान के झूमर कनौति सहित छह सोने के मोती, एक सोने का फुलडा आदि चोरी हो गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मनोज, फतेह खां व अख्‍तर अली के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular