बीकानेर abhayndia.com रेंज पुलिस महानिरीक्षक डॉ. बी. एल. मीणा के निर्देश पर पर कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत रेंज स्तरीय टीम ने चुरू जिले की सदर थाना पुलिस के साथ कार्यवाही करते हुए पिछले माह राणासर व घंटेल में हुई फायरिंग के मुख्य आरोपी गंगासिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायालय ने आरोपी को चार जून तक पुलिस रिमांड पर सौंपने के आदेश दे दिए।
पुलिस के मुताबिक गत एक अप्रेल को गांव राणासर में हुई फायरिंग व जानलेवा हमले की घटना व गांव घंटेल में हुई फायरिंग व जानलेवा हमले की घटना के मुख्य आरोपी गांव घंटेल निवासी गंगासिंह उर्फ विजयसिंह (24) की ओर से अन्य किसी वारदात को अंजाम दिए जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद रैंज स्तरीय विशेष पुलिस दस्ते ने गंगासिह उर्फ विजयसिंह को गिरफ्त में ले लिया।
आरोपी सदर थाना चूरू में दर्ज आर्मस एक्ट के एक मामले में भी वांछित है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर वारदात में काम में लिए गए हथियार, कारतूस तथा अन्य हथियार–कारतूस के संबंध में पूछताछ के लिए चार जून तक पुलिस रिमांड लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी चुरू इलाके में बापजी के नाम से गैंग चला रहा है। जो पहले भी जेल जा चुका हैं। अब अपने साथियों के साथ राणासर गांव में सरेआम फायरिंग कर दहशत फैलाने तथा एक अप्रेल को घंटेल गांव में अवैध शराब वितरण को लेकर दो गुटों में झगड़ा होने पर फायरिंग कर दो व्यक्तियों को घायल करने के प्रकरणों में अपने साथियों सहित फरार चल रहा था। फायरिंग की घटना के बाद इसके साथियों को इसके हथियार ठिकाने लगाने के लिए चार मैगज़ीन भरी हुई व काफी मात्रा में जिंदा कारतूस जब्त किए गए। चूरू में काफी लोगों को अवैध हथियार सप्लाई करने की बात सामने आ रही हैं। आरोपी की रामस्वरूप व कुलदीप बाजिया गैंग से भी दुश्मनी की बाते सामने आ रही हैं।
बाल सुधार गृह के सुरक्षा गार्ड को धक्का देकर भागे दो अपचारी, एक पुलिस के हत्थे चढ गया, दूसरा फरार
बीकानेर : …इसलिए अब जल्द होगी सियासी नियुक्तियां, कांग्रेस में सरगर्मियां तेज