







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में एक कांग्रेस नेता मेघ सिंह राजपूत पर सरेआम जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपी अभी पुलिस के हाथ नहीं लग सके है। हालांकि, पुलिस प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पांच टीमें गठित की है। पुलिस की ये टीमें हमलावरों के ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है। आपको बता दें कि गुरुवार को मेघ सिंह को हमलावर तब तक लाठियों से पिटते रहे जब तक वे खुद नहीं थक गये। हमले में मेघ सिंह बुरी तरह से घायल हो गये। उन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक, इस मामले में घायल मेघ सिंह के पर्चा बयान के आधार पर ओमप्रकाश फौजी पुत्र भंवरलाल बिश्नोई, पुलिसकर्मी प्रथ्वीराज बिश्नोई पुत्र भंवरलाल, रामकुमार उर्फ छोटिया पुत्र मनीराम बिश्नोई, ब्रजलाल सारण पुत्र मनीराम सारण, गुलाब सिंह, हरिसिंह, किशन सिंह, भंवर सिंह, पप्पूसिंह पुत्रगण लक्ष्मण सिंह, भाईडा पुत्र मनीराम, रामकुमार पुत्र श्याम सुंदर बिश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता मेघ सिंह गुरुवार को अपने परिवार सहित देशनोक करणी माताजी के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बीकानेर-नोखा सड़क मार्ग पर हिम्मतसर गांव में बदमाशों ने अपनी कार मेघ सिंह की कार के आगे लगाकर उसे जबरन रुकवा लिया। इसके बाद हमलावरों ने मेघ सिंह को जबरन खींचकर कार से बाहर निकाल लिया और उन पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी। जमीन पर गिरे सिंह अपने बचाव के लिये हाथ-पैर मारते रहे, लेकिन हमलावरों को उन पर जरा भी तरस नहीं आया। इस दौरान सिंह के साथ रहे कुछ परिजनों ने उनको बचाने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उन्हें भी पीटा। भीड़ वहां तमाशबीन खड़ी रही। लोग सिंह को बचाने की बजाय उनका वीडियो बनाते रहे। हमलावरों ने कार पर भी लाठियां बरसाकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। हमले के वक्त मेघ सिंह के साथ गाडी में उनका बेटा जितेन्द्र सिंह, भाई मालसिंह व उसकी पत्नी लिछमा, बहिन छोटी कंवर व दो छोटे बच्चे भी थे। बताया जा रहा है कि चुनावी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
बीकानेर पुलिस : तीन थानों के प्रभारी बदले, एसपी ने किए आदेश
बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के पुलिस महकमे में बदलाव का दौर जारी है। इसी क्रम में आज तीन पुलिस थानों के प्रभारी बदल दिए गए हैं। एसपी प्रीति चंद्रा की ओर से जारी आदेश के अनुसार मुक्ताप्रसाद पुलिस चौकी में तैनात उपनिरीक्षक पवन कुमार को जामसर, बीछवाल थाने में कार्यरत उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह को गजनेर तथा नाल पुलिस थाने में कार्यरत उपनिरीक्षक हंसराज धानक को कोलायत पुलिस थाने का प्रभारी लगाया गया है।
राजस्थान : इस महीने भी सरकार को पास करनी होगी ये बड़ी “परीक्षा”…
जयपुर। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) के बाद अब प्रदेश की गहलोत सरकार के सामने इस महीने भी एक और बड़ी “परीक्षा” पास करने की चुनौती खड़ी है। आपको बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की पटवारी भर्ती परीक्षा 23 और 24 अक्टूबर को होने जा रही है। 5 हजार 378 पदों के लिए होने वाली इस सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन 3 घंटे की दो-दो पारियों में होगा।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के चेयरमैन हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि 23 अक्टूबर को प्रथम पारी की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से सुबह 11:30 बजे तक होगी। वहीं, दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। इसी तरह 24 अक्टूबर को भी इसी समय पर दो पेपर होंगे। परीक्षा को देखते हुए परीक्षार्थियों से अपील की गई है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी भ्रामक खबर या जानकारी पर विश्वास नहीं करें। चयन बोर्ड द्वारा क्षेत्रीय स्तर के मीडिया में जारी खबरों और बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर प्रकाशित विज्ञप्ति को ही अधिकृत माना जाए। परीक्षार्थी किसी भी तरह की जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in देख सकते हैं।
बीकानेर : घर-घर हुई घट स्थापना, शारदीय नवरात्रा अनुष्ठान शुरू, देवी मंदिरों में हुई पूजा-अर्चना…



