Wednesday, April 17, 2024
Hometrendingबीकानेर : घर-घर हुई घट स्थापना, शारदीय नवरात्रा अनुष्ठान शुरू, देवी मंदिरों...

बीकानेर : घर-घर हुई घट स्थापना, शारदीय नवरात्रा अनुष्ठान शुरू, देवी मंदिरों में हुई पूजा-अर्चना…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com देवी उपासना का पर्व शारदीय नवरात्रा गुरुवार से शुरू हुआ। इस अवसर पर दोपहर 12 बजे बाद देवी मंदिरों और घर-घर में विधि विधान से घट स्थापना की गई। श्रद्धालुओं ने नवरात्रा उपवास का संकल्प लिया। नौ दिवसीय नवरात्रा अनुष्ठान के दौरान देवी माता के विभिन्न रूपों की पूजा-अर्चना होगी। मंदिरों में दुर्गापाठ के अनुष्ठान चलेंगे। कई स्थानों पर अखंड रामायण पाठ का आयोजन होगा।

घट पूजन के बाद आरती

news devi
मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थ्ति एक घर में शृंगारित प्रतिमा।

घरों में घट पूजन के बाद देवी माता की आरती की गई। वहीं नत्थूसर गेट बाहर स्थित आशापुरा माताजी मंदिर में शुभ मुहूर्त में विधिविधान के साथ घट स्थापित कर पूजन किया गया। पुजारी राजकुमार, नृसिंह व्यास ने बताया कि सुबह देवी की प्रतिमा का पंचामृत से अभिषेक किया गया, इसके बाद पूजा-अर्चना हुई। नवरात्रा में रोजाना शृंगार-पूजन के बाद आरती होगी। मंदिर को रंगीन रोशनियों से सजाया गया है। शहर के नागणेचेजी मदिर, देशनोक स्थित करणी माता मंदिर मे विशेष पूजा अर्चना होगी। देशनोक में इस बार मेला नहीं भरेगा, श्रद्धालुओं को ऑन लाइन दर्शन कराए जाएंगे।

यहां भी हुआ पूजन

अमरसिंहपुरा स्थित वैष्णो माता मंदिर, करमीसर रोड स्थित ओसिया माता मंदिर, सुजानदेसर में काली माता मंदिर, नत्थूसर गेट बाहर राजराजेश्वरी त्रिपुरा सुंदरी सहित मंदिरों में घट स्थापना के बाद पूजा-अर्चना की गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular