Tuesday, December 24, 2024
Hometrendingबीकानेर क्राइम न्‍यूज : अब बच नहीं पाएंगे झपटमार, पुलिस ने ऐसे बिछाया...

बीकानेर क्राइम न्‍यूज : अब बच नहीं पाएंगे झपटमार, पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com राह चलती महिलाओं से झपटमारी की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों की धरपकड़ के लिये पुलिस ने शहर में जाल बिछा दिया है। जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देश पर शहर में सक्रिय झपटमारों का सुराग लगाकर उनकी धरपकड़ के लिये विशेष टीम का गठन किया है तथा सादावर्दी पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है।

शहरभर में मुखबिरों को सक्रिय कर झपटमारों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जानकारी में रहे कि शहर में सक्रिय हुए झपटमार पिछले सप्ताह व्यास कॉलोनीगंगाशहरकोटगेट और कोतवाली में इलाके में राह चलती महिलाओं से झपटमारी कर चुके है। अब तक हुई वारदातों में झपटमारों के मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कई संदिग्धों की धरपकड़ कर पूछताछ की जा रही है।

कोतवाली थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि तीन दिन पहले बागड़ी मौहल्ला में विवाहिता के साथ हुई झपटमारी की वारदात में लिप्त बाईक सवार बदमाशों का सुराग जुटा लिया गया है पुलिस टीम उनके पीछे लगी है और संभावना है जल्द ही पकड़ में आ जाएंगे। वहींगंगाशहर इलाके में भी पुलिस की विशेष टीम पिछले दिनों भीनासर में हुई झपटमारी की वारदात में लिप्त बदमाशों का सुराग जुटाने के प्रयास में जुटी हुई है।

गंगाशहर तेरापंथ महिला मंडल की न‍वनिर्वाचित अध्‍यक्षा ममता रांका ने ली शपथ

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular