








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर नयाशहर पुलिस थानान्तर्गत जस्सोलाई व्यास पार्क के पास एक युवक को धोखे से बुलाकर उसके साथ मारपीट करने तथा बाइक और आईफोन छीन लेने के आरोप में छह नामजद सहित अन्य जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, सुथारों की बड़ी गुवाड़ में नाइयों की गली निवासी 20 वर्षीय रोहित मारू पुत्र बाबूलाल मारू ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेरे पास गौतम छंगाणी का फोन आया। उसने फोन पर गालियां देनी शुरू कर दी। बाद में धोखे से मुझे जस्सोलाई व्यास पार्क बुला लिया। जहां गौतम छंगाणी, हरि पुरोहित, ललित माली, भानु प्रताप, राहुल उर्फ जाफरी तथा पांच अन्य जनों ने उसके साथ मारपीट की जिससे उसके सिर पर चोटें आई। आरोपी उसके पास से पांच हजार रुपए, बाइक पल्सर व आईफोन छीन कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई वेदपाल को सौंपी गई है।





