




बीकानेर Abhayindia.com जिले की पूगल थाना पुलिस ने डकैती डालने की योजना बनाते छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से अवैध हथियार व अन्य सामग्री भी बरामद की गई है। माना जा रहा है कि ये बदमाश किसी बैंक को निशाना बनाने के फिराक में थे। बहरहाल, पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार के अनुसार, पूगल एसएचओ विकास बिश्नोई शुक्रवार तड़के गश्त पर थे। तब उन्हें सूचना मिली कि पूगल-दंतौर मार्ग पर एक स्कोर्पियो गाड़ी खड़ी है, जिसमें पांच-छह व्यक्ति है, जिनके पास हथियार हो सकते है। बदमाश किसी बड़ी वारदात करने की फिराक में है। सूचना के बाद एसएचओ बिश्नोई मय हथियारबंद टीम के मौके पर पहुंचे। तब एक स्कोर्पियो गाड़ी खड़ी थी। पुलिस की गाड़ी को देखकर बदमाशों ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ा।
आरोपियों की पहचान 28 केवाईडी खाजूवाला निवासी मुकेश पुत्र केशराराम, बोदीवाला थाना क्षेत्र, फाजिल्का, पंजाब निवासी जयप्रकाश पुत्र दिलीप कुमार, गणेशगढ़, चूनावढ़ थाना क्षेत्र, श्रीगंगानगर निवासी सुरेंद्र पुत्र सतपाल, गणेशगढ़ निवासी जयसिंह पुत्र भादराराम, भागसर, लालगढ़ थाना क्षेत्र, श्रीगंगानगर निवासी मंगलाराम पुत्र मनोहरलाल व भागसर निवासी महेंद्र पुत्र मनोहर लाल के रूप में हुई है। इनके पास से एक अवैध हथियार, बेसबॉल डंडे, कटर, सरिये, पेचकस, लाल मिर्च पाउडर तथा नकली नंबर प्लेट लगी स्कॉर्पियों गाड़ी भी मिली है। इसी गाड़ी में अवैध शराब भी मिली है। इसी आधार पर पुलिस ने इनको गिरफ्तार किया है।








