Friday, April 26, 2024
Hometrendingविश्व विरासत सप्ताह के समापन पर प्रदर्शनी का आयोजन

विश्व विरासत सप्ताह के समापन पर प्रदर्शनी का आयोजन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सिस्टर निवेदिता कन्या महाविद्यालय इतिहास विभाग की ओर से शुक्रवार को विश्व विरासत सप्ताह के अंतिम दिन फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन संस्था की निदेशक डॉ श्यामा पुरोहित ने किया।

इस अवसर पर डॉ. श्यामा पुरोहित ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की विरासत हमारी अमूल्य निधि है, जिसे बचाना देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। हमें इस संबंध में सदैव जागरूक रहना चाहिए। प्राचार्य डॉ. रीतेश व्यास ने कहा कि हमारे देश कि प्रत्येक कोने में कुछ ऐसी कला संपदाएं बिखरी पड़ी है जिनसे भारत को विश्व में पहचान मिली है। हमारे मंदिर, हवेलियां, छत्तरियां, कुएं, तालाब, शिलालेख हमारी विरासत है। यदि हमने इन्हें संरक्षित नहीं किया तो आने वाले समय में भारतीय इतिहास धूमिल हो जाएगा। एक विद्यार्थी का दायित्व बनता है अपने आसपास यदि किसी अमूल्य धरोहर को नुकसान पहुंचा जा रहा है तो उसको संरक्षित करने का प्रयास करें प्रदर्शनी में बीकानेर के होली स्थापत्य मंदिरों की भित्ति चित्र और क्षत्रियों के चित्रों का प्रदर्शन किया गया साथ ही कुछ टूटे हुए शिलालेख विद्यार्थियों के सम्मुख रखे गए हैं। इस अवसर पर संस्था सचिव डॉ. योगेश पुरोहित, सुषमा व्यास, बिशना राम गोदारा, शचि व्यास, सरोज व विद्यार्थी उपस्थित थे। प्रदर्शनी सोमवार तक स्कूली विद्यार्थियों के लिए खुली रहेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular