बीकानेर/नाल abhayindia.com खुद को एयरफोर्स का कर्मचारी बताकर ओएलएक्स पर फर्जी विज्ञापन देकर 25 हजार रुपए की ठगी करने का एक संगीन मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नाल पुलिस थानाप्रभारी अशोक विश्रोई ने बताया कि बीकानेर के महेन्द्र सिंह चौहान ने पुलिस को बताया कि आबिद नाम के व्यक्ति ने ओएलएक्स पर मोबाइल बेचने का विज्ञापन डाला था। उसने 25 हजार ले लिए, लेकिन मोबाइल नहीं दिया। आरोपी भरतपुर के गुलपाडा का बताया जा रहा है। वहीं ठगी का शिकार हुआ महेन्द्र सरकारी कर्मचारी है। आरोपी ने परिवादी को झांसे में फंसाने के लिए न केवल खुद को नाल एयरफोर्स का कर्मचारी बताया, बल्कि उसने आईडी कार्ड भी भेजे, जो शुरूआती जांच में फर्जी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच उपनिरीक्षक रघुवीर सिंह को दी गई है।
एक लाख बेरोजगारों की उम्मीद बनी रिफाइनरी को लेकर सीएम गहलोत एक्टिव मोड पर…