बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। पुलिस ने शहर में संचालित हुक्का बार और जुए-सट्टे के ठिकानोंं पर कार्रवाई करते हुए कई जनों को गिरफ्त में लिया है।
जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने मरुधर कॉलोनी में जीएडी क्वार्टर के पास हलक नाम से संचालित हुक्का बार पर कार्रवाई करते हुए धारा 9/11 राजस्थान धूम्रपान प्रतिषेध अधिनियम व 4/21 कोट्टपा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि प्रतीक सिंह पुत्र महेश कुमार राजपूत (२०) निवासी सम्पत पैलेस के पीछे व्यापार नगर, गंगाशहर बिना वैध लाईसेंस व परमिशन के केबिनों में अलग-अलग तम्बाकू फ्लेवर हुक्कों में भरकर धूम्रपान करवा रहा था।
इधर, कोटगेट थाना पुलिस ने गोगागेट सर्किल के पास लाभुराम पुत्र तुलछाराम नायक निवासी गोगागेट नायकों का मोहल्ला को गिरफ्तार किया है। आरोपी सार्वजनिक स्थान पर सट्टा की खाईवाली कर रहा था।
इसी तरह मटका गली के पीछे एक अन्य कार्रवाई में भगवानाराम पुत्र लिखमाराम सांसी निवासी खारी चारणान, रिजवान पुत्र रोशन अली निवासी डीडु सिपाहीयान मोहल्ला बीकानेर, पूनमचन्द पुत्र चुन्नीलाल निवासी बान्दरा बास को गिरफ्तार किया। आरोपी सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों पर रुपयों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे, जिनके कब्जे से 3650 रुपये मय 52 पत्ते ताश जब्त किए गए।
गंगाशहर थाना पुलिस ने मुरली मनोहर मंदिर के सामने, गंगाशहर में धन्नराम साध निवासी जवाहर स्कूल के पीछे, भीनासर को सार्वजनिक स्थान पर सट्टा पर्ची कर खाईवाली करते गिरफ्तार किया है।
आप साइबर अपराध से बचना चाहते हैं तो आपको माननी होगी पुलिस की ये अपील…