Friday, April 26, 2024
Hometrendingनामचीन स्कूलों की गिनती में आएगा डीपीएस : डॉ. कल्ला

नामचीन स्कूलों की गिनती में आएगा डीपीएस : डॉ. कल्ला

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। सिविल लाइंस स्थित दयानंद पब्लिक स्कूल में ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला का नागरिक अभिनंदन किया गया। प्रधानाध्यापिका आशिमा गांधी ने बताया की कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना से हुई। कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान डॉ. कल्ला ने कहा की शिक्षा के बिना जीवन में कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता, लेकिन आज जरूरत है शिक्षा के साथ संस्कार देने की। मुझे खुशी है कि हमारे शहर बीकानेर में दयानंद पब्लिक स्कूल जैसा एक विद्यालय है जो भारतीय संस्कृति के साथ-साथ अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा देता है।

डॉ. कल्ला ने शाला के प्रधान इंजीनियर भरत कुमार ठोलिया के प्रशासनिक अनुभव की प्रशंसा करते हुए कहा निश्चित रूप से ठोलिया की अगुवाई में यह विद्यालय देश के नामचीन स्कूलों की गिनती में शुमार होगा। डॉ. कल्ला ने अपने स्तर पर शाला को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इससे पूर्व भंवरी चौधरी ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया। पूर्व प्राचार्य व सीईओ अलका डोली पाठक में कहा कि डॉ. कल्ल सकारात्मकता के पर्याय हैं। समारोह में डॉ. कल्ला को साफा पहनाकर शॉल ओढाकर व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। अभिनन्दन समारोह में रामचन्द्र ठोलिया, शंकरलाल ठोलिया व सुरेंद्र कुमार सिलू सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular