Sunday, December 22, 2024
Hometrendingबीकानेर क्राइम न्यूज : ज्वैलर्स की दुकान में चोरी करने वाली गैंग...

बीकानेर क्राइम न्यूज : ज्वैलर्स की दुकान में चोरी करने वाली गैंग गिरफ्त में

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) अलख सागर रोड पर तोलाराम ज्वैलर्स एंड संस दुकान में सेंधमारी कर 40 किलो चांदी चुराने और चोरी का माल खरीदने वाली गैंग को बीकानेर की कोटगेट थाना पुलिस ने दबोच लिया है। साथ ही उनसे चोरी का माल भी बरामद किया है। पुलिस ने घटना के नौ दिन बाद इस गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

थानाप्रभारी धरम पूनिया ने बताया कि तोलाराम ज्वैलर्स एंड संस दुकान में सेंधमारी कर चोर करीब 40 किलो चांदी चुरा ले गए थे। पुलिस ने वारदात के बाद एक टीम बनाई, जिसने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और दो लोगों को नामजद किया। इसमें एक बाल अपचारी शामिल था। दोनों से पूछताछ के बाद सुभाष मार्ग निवासी वाहिद हुसैन को गिरफ्तार और बाल अपचारी को निरुद्ध कर लिया। वाहिद ने चोरी का माल फड़ बाजार निवासी हितेश माली को बेचा और उसने चांदी गलाने के लिए सुनारों की बड़ी गुवाड़ निवासी मासूम मराठा को दी। पुलिस ने चोरी का माल खरीदने के आरोप में इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया है। 

कोटगेट थाना एसएचओ धरम पूनिया ने बताया कि चोरी की वारदात को वाहिद और 15 साल के बाल अपचारी ने अंजाम दिया। बाल अपचारी इलाहाबाद का रहने वाला है और स्टेशन के आसपास संदिग्ध रूप से घूमता रहता है। आरोपियों से 13.60 किलो चांदी बरामद की गई है। उनसे चोरीनकबजनी की और भी वारदातों का पता चल सकता है। 

आपको बता दें कि गंगाशहर निवासी जगदीश सोनी ने 42 किलो चांदी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वारदात का खुलासा करने में एसआई कन्हैयालाल और साइबर सेल के कांस्टेबल दीपक यादव का विशेष योगदान रहा। पुलिस के अनुसार ज्वैलरी की दुकान में सेंधमारी कर चांदी, सीसीटीवी अन्य सामान दो अलगअलग थैलों में भर लिया था। सीसीटीवी और अन्य सामान से भरा एक थैला रेलवे स्टेशन के पास फेंक दिया गया। चोरी की चांदी हितेश को दी, जिसने 19.60 किलो चांदी बताते हुए वाहिद को 2.34 लाख रुपए देे दिए। हितेश ने चांदी गलाने के लिए मासूम मराठा को दी, जिसने बिस्किट बना दिए। इनमें 13.60 किलो चांदी के बिस्किट बरामद कर लिए गए।

राजस्थान बॉर्डर : वायु सेना हाईअलर्ट, …तो दुश्मन का विमान हवा में ही उड़ा…

राजस्थान बॉर्डर : वायु सेना हाईअलर्ट, …तो दुश्मन का विमान हवा में ही उड़ा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular