Saturday, May 4, 2024
Hometrendingबीकानेर : लॉकडाउन के तीसरे फेज में छूट मिलते ही बढ़ा क्राइम,...

बीकानेर : लॉकडाउन के तीसरे फेज में छूट मिलते ही बढ़ा क्राइम, दो दर्जन आपराधिक केस दर्ज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com कोरोना आपदा में लॉकडाउन के तीसरे फेज में कुछ छूट मिलने के साथ ही बीकानेर में क्राइम की रफ्तार बढने लगी है, इसके चलते सप्ताहभर से जिला पुलिस के थानों में अपराधिक मामलों के दर्ज होने का आंकड़ा लगातार बढ रहा है और बीते चौबीस घंटों के अंतराल में दो दर्जन अपराधिक केस पुलिस थानों में दर्ज हुए है।

जबकि लॉकडाउन के पहले और दूसरे चरण की सख्ती के दौरान पुलिस थानों अपराधों का बही खाता सुधार गया था। इसके चलते अप्रैल में दर्ज अपराध पिछले साल के मुकाबले आधे हो गए थे, जिला पुलिस के थानों में  पिछले साल अप्रैल के मुकाबले इस बार अप्रैल में दर्ज अपराधो की संख्या में 60 प्रतिशत की कमी हुई है। चोरी, मारपीट, बलवा, हत्या से लेकर महिलाओं के साथ ज्यादती और सड़क दुर्घटनाओं में भी भारी कमी आई है और जिले के शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण हल्कों तक अपराधिक वारदातों का ग्राफ निचले पायदान पर रहा।

बीकानेर : युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करते रहे देह शोषण, केस दर्ज

इससे पुलिस की मुश्किलें कुछ कम हुईं है। लोग घरों में रहे इसलिए हर तरह का अपराध कम हुआ है। बहुत बडी राहत सडक दुर्घटनाओं के मामले में मिली है। लेकिन लॉकडाउन के तीसरे चरण में मिली कुछ छूट के बाद मई माह के दूसरे सप्ताह में ही अपराधिक वारदातों में इजाफा होने का दौर शुरू हो गया है,जो अब लगातार बढता जा रहा है।

बीकानेर : शराब ठेकों पर हो रही आबकारी आयुक्त के आदेशों की अवहेलना

जिला पुलिस आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटों के अंतराल में नया शहर थाने में मुरलीधर व्यास कॉलोनी से बाईक चोरी का केस दर्ज हुआ है,वहीं बीछवाल  थाने में परित्याक्ता युवति ने तीन जनों के खिलाफ देह शोषण का केस दर्ज कराया है। नापासर थाना पुलिस ने दस जनों के खिलाफ क्वारंटाइन गाईड लाईन उल्लघंन का केस दर्ज किया है। श्रीडूंगरगढ में बीते चौबीस घंटों में सड़क दुर्घटना में मौत,दलिता के साथ घर में घुसकर अश्लीलता और मारपीट और झगड़ेबाजी समेत तीन केस दर्ज हुए है। महाजन थाने में आपसी विवाद को लेकर मारपीट का एक केस दर्ज हुआ है।

बीकानेर : अब शहरी क्षेत्र में भी संचालित हो सकेंगे पापड़, बड़ी-मूंगौड़ी, भुजिया कारखाने, इन्‍होंने जताया आभार…

नोखा थाने में बीते चौबीस घंटों के दौरान कुल छह केस दर्ज हुए है,इनमें मारपीट,झगड़ेबाजी,छीनाझपटी और एक केस सड़क दुघर्टना का है। जबकि पांचू थाने में दो गुटों के बीच आपसी विवाद को लेकर परस्पर मारपीट और हमलेबाजी के दो केस दर्ज हुए है।

इसी तरह देशनोक थाने में बीते चौबीस घंटों में मारपीट,छीनाझपटी और महिला से अश्लीलता समेत तीन केस दर्ज हुए है। खाजूवाला थाने में नकबजनी का एक केस दर्ज हुआ है। पूगल में थाने में एक विवाहिता ने ससुराल वालों के खिलाफ देहज प्रताडऩा का केस दर्ज किया है। बज्जू थाने में मारपीट और सामुहिक हमलेबाजी के दो केस दर्ज हुए है। कोलायत थाने में आबकारी एक्ट के तहत एक केस दर्ज हुआ है। दंतौर में पुलिस ने प्रतिबंधित तंबाकू उत्पादों की बिक्री का केस दर्ज किया है। वहीं अपराधियों की धरपकड़ के तहत पुलिस ने बीते चौबीस घंटों के अंतराल में अलग अलग श्रेणी के अपराधों में दो दर्जन से ज्यादा लोगों को थाने की हवा खिलाई।

बीकानेर : अब शहरी क्षेत्र में भी संचालित हो सकेंगे पापड़, बड़ी-मूंगौड़ी, भुजिया कारखाने, इन्‍होंने जताया आभार…

संगीन अपराधों पर लगा रहा अंकुश 
लॉकडाउन की सख्ती के दौर में यहां हत्या,अपहरण, दुष्कर्म,नकबजनी,जैसे मामलों में काफी कमी देखी गई है। दर्ज मामला में भी ऐसे मामले ही ज्यादा थे, जो धारा 144 और लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन का है। इस साल अप्रैल महीने के मासिक अपराध प्रतिवेदन के अनुसार,बीकानेर में महिला अत्याचार में करीब 70 फ़ीसदी की कमी दर्ज की गई है. इसके अलावा दलित प्रताडऩा के मामलों में भारी कमी आई। सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में भी सबसे ज्यादा कमी दर्ज की गई है। इसी तरह आबकारी,जुआ,आम्र्स एनडीपीसी और ईसी जैसे एक्ट मामले भी कम ही सामने आए हैं।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular