Saturday, May 4, 2024
Hometrendingबीकानेर : अब शहरी क्षेत्र में भी संचालित हो सकेंगे पापड़, बड़ी-मूंगौड़ी,...

बीकानेर : अब शहरी क्षेत्र में भी संचालित हो सकेंगे पापड़, बड़ी-मूंगौड़ी, भुजिया कारखाने, इन्‍होंने जताया आभार…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए लागू बीकानेर लॉकडाउन के चलते अन्‍य उद्योगों की तरह प्रभावित हुए पापड़, बड़ी-मूंगौड़ी उद्योग से जुड़े लोगों के लिए राहतभरी खबर आई है। प्रशासन ने पापड़, बड़ी-मूंगौड़ी, भुजिया कारखाना संचालकों को सशर्त अनुमति प्रदान की है। इससे पहले रीको एरिया में ही पापड़, बड़ी-मूंगौड़ी के कारखाने संचालित हो रहे थे। अब शहरी क्षेत्र के कारखानों में भी काम शुरू हो सकेगा।

Ramesh Kumar Agarwal Kalu
Ramesh Kumar Agarwal Kalu

आपको बता दें कि पापड़, बड़ी-मूंगौड़ी, भुजिया के कारखाने संचालित करने की मांग पिछले काफी दिनों से हो रही थी। इसी क्रम में बुधवार को औद्योगिक विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र सदस्य रमेश अग्रवाल (कालू), बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्‍यक्ष डीपी पचीसिया, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल उपाध्यक्ष विष्णु पुरी ने जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम और जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण से मिलकर शहरी क्षेत्र में भी छोटे कारखानों को शुरू करवाने का ज्ञापन सौंपा। इससे पहले शिष्‍टमंडल ने कैबिनेट मंत्री डॉ. बी. डी. कल्‍ला को भी फैक्‍स के माध्‍यम से ज्ञापन सौंपकर कारखाने चालू कराने की मांग की थी।

जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण ने अभय इंडिया को बताया कि कलक्‍टर कुमारपाल गौतम के आदेशानुसार शहरी क्षेत्र के पापड़, बड़ी-मूंगौड़ी के कारखानों को सशर्त अनुमति दी गई है। उन्‍हें कारखाना स्‍थलों पर सोशल डिस्‍टेंसिंग, सैनेटाइजिंग आदि की व्‍यवस्‍था निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार करनी होगी।

इधर, औद्योगिक विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र सदस्य रमेश कुमार अग्रवाल (कालू), बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्‍यक्ष डीपी पचीसिया ने पापड़, बड़ी-मूंगौड़ी, भुजिया के कारखानों के संचालन की अनुमति मिलने पर प्रसन्‍नता जताते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ. बी. डी. कल्‍ला, कलक्‍टर कुमारपाल गौतम, एडीएम प्रशासन ए. एच. गौरी, जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण का आभार जताया है। उन्‍होंने कहा कि कारखाने चालू होने से हजारों कामगारों को रोजगार मिल सकेगा, साथ ही खस्‍ताहाल उद्योग भी पटरी पर आ सकेगा। अग्रवाल ने बताया कि सभी कारखाना संचालक निर्धारित गाइड लाइन की अनुपालना करेंगे।

abhayindia.com
abhayindia.com

राजस्‍थान में प्रवासियों ने बढ़ाई चिंताएं, सरकार ने बनाई समितियां, ये अफसर…

बीकानेर : पापड़ सहित अन्य लघु उद्योग शुरू करवाने की उठाई मांग

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular