








बीकानेर abhayindia.com शहर में बदमाश तत्वों के हौसले कम होने का नाम नहीं ले रहे। आए दिन हो रही लूटपाट और अन्य संगीन वारदातों के बीच मंगलवार देर रात्रि इंदिरा कॉलोनी में तीन वाहनों पर तोडफ़ोड़ की घटना सामने आई है।
जानकारी के अनुसार, इंदिरा कॉलोनी में रहने वाले विनोद रावत, लालचंद सारस्वत, नरेश सारस्वत की देर रात्रि को अज्ञात लोगों ने घर के आगे खडी गाडिय़ों को तलवारों से बुरी तरह से तोड़ डाली। उन्होंने बताया कि रात को गाडियां सही तरीके से खड़ी थी, जब सुबह उठकर देखा तो तीनों की गाडियों में तोडफोड की गई थी। तीनों ने इसकी शिकायत बीछवाल थाने में कर दी है।
निकाय प्रमुख के लिए पार्षद होना होगा जरूरी, आलाकमान का फैसला…!
बीकानेर पुलिस : छीना-झपटी की वारदातों के मामले में तीन आरोपी दबोचे





