








Bikaner. Abhayindia.com बीछवाल थाना क्षेत्र के समता नगर स्थित एचडीएफसी बैंक के कर्मचारियों पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर एक व्यक्ति के खाते से लाखों रुपए निकालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, गांव खारा निवासी प्रार्थी सुमेर सिंह राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एचडीएफसी बैंक की समता नगर शाखा के कर्मचारियों ने मिलीभगत कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी हस्ताक्षर से उसके खाते से करीब 48,94,190 रुपए निकाल कर गबन कर लिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर सुरेन्द्र सिंह सोढा, रामनिवास व अन्य बैंक कर्मचारियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468 व 471 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई जिलेसिंह को सौंपी गई है।





