Thursday, May 16, 2024
HometrendingRajasthan News : आयोग के इस कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों...

Rajasthan News : आयोग के इस कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों के तबादलों पर प्रतिबंध

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग ने आदेश जारी कर मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्थानान्तरण पर 08 फरवरी 2024 तक प्रतिबन्ध लगाया है।

प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग की विशिष्ट शासन सचिव अनुप्रेरणा सिंह कुन्तल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 06 जनवरी से 08 फरवरी 2024 तक निर्धारित है। इस पुनरीक्षण कार्यक्रम से जुड़े जिला निर्वाचन अधिकारियों (जिला कलक्टर), उप जिला निर्वाचन अधिकारियों (अति. जिला कलक्टर), निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं इस पुनरीक्षण कार्यक्रम में नियुक्त किए गए बीएलओ, सुपरवाईजरों एवं अन्य कार्मिक के स्थानान्तरणों पर नियत अवधि के लिए रोक रहेगी।

उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान अति-आवश्यक मामलों में आयोग या मुख्य निर्वाचन अधिकारी की पूर्व अनुमति से ही संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्थानान्तरण या पदस्थापन के प्रस्ताव राज्य सरकार को प्रस्तुत किए जा सकेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular