







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक महिला से सोने की चेन छीनने और एक बंद मकान में चोरी की घटनाएं सामने आई है। पुलिस ने अलग-अलग मामले दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस के अनुसार, जयनारायण व्यास कॉलोनी निवासी श्रीपाल गौड़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेरी पत्नी श्रीमती कमलेश गौड़ 18 फरवरी को सुबह नौ बजे शिवबाड़ी शिव मंदिर में दर्शन के लिए गई थी जहां पर कोई अज्ञात व्यक्ति उसके गले की सोने की चेन तोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई भानीराम को सौंपी गई है।
वहीं, जेएनवीसी क्षेत्र के सुदर्शना नगर स्थित बंद मकान में चोरी हो गई है। परिवादी श्याम सुंदर पुत्र मघाराम शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सुदर्शना नगर में किराये के मकान में रहता है। 18 फरवरी से 19 फरवरी के बीच अज्ञात चोर उसके बंद मकान के ताले तोड़कर 20 हजार रुपए, दो पर्स और सोने व चांदी के गहने चोरी कर ले गया। मामले की जांच एएसआई राधेश्याम को सौंपी गई है।



